7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कंपनी से लेवी मांगनेवाले चार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

पटना/ खगड़िया : खगड़िया-बेगूसराय फोर लेन के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी मांगनेवाले नक्सलियों के गिरोह को एसटीएफ की विशेष चीता टीम ने दबोच लिया. छापेमारी में मध्य जोन के जोनल कमांडर समेत चार नक्सली पकड़े गये. गिरफ्तार नक्सलियों में बेगूसराय के तेघड़ा नोनपुर निवासी उद्गार सहनी उर्फ उपेंद्र उर्फ यूपी, धरहा, बखरी निवासी […]

पटना/ खगड़िया : खगड़िया-बेगूसराय फोर लेन के निर्माण में लगी कंपनी से लेवी मांगनेवाले नक्सलियों के गिरोह को एसटीएफ की विशेष चीता टीम ने दबोच लिया. छापेमारी में मध्य जोन के जोनल कमांडर समेत चार नक्सली पकड़े गये. गिरफ्तार नक्सलियों में बेगूसराय के तेघड़ा नोनपुर निवासी उद्गार सहनी उर्फ उपेंद्र उर्फ यूपी,

धरहा, बखरी निवासी सब जोनल कमांडर चंद्रशेखर सदा उर्फ आजाद, खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र के रानीसकरपुरा निवासी जोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र पासवान व सनोज कुमार यादव शामिल हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो कारतूस, छह डेटोनेटर व लेवी का नक्सली परचा बरामद किया गया है. सूचना है कि नक्सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुए थे़ एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्णन ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 15 दिनों से ज्यादा दिनों तक चीता की विशेष टीम वहां बैठी रही, जिसके बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई़

खगड़िया-बेगूसराय सीमा पर बेला सिमरी में छापेमारी
गिरफ्तार नक्सलियों में सब-जोनल कमांडर चंद्रशेखर सदा उर्फ आजाद जी भी शामिल
एसटीएफ के चीता की विशेष टीम ने की गिरफ्तारी, 15 दिनों से डीएसपी के नेतृत्व में डटे थे जवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें