38 में से 15 लाख गैलन हुई पानी की आपूर्ति
Advertisement
आधा फीट बचा पानी
38 में से 15 लाख गैलन हुई पानी की आपूर्ति पैन इंडिया आज से 15 मजदूर लगा कर इंटक वेल के पास निकलवायेगा गाद सोमवार से चैनल बनाने का काम शुरू करेगा पैन इंडिया नगर विकास मंत्री भी नाराज, विधायक ने कहा सीएम व मंत्री से करेंगे बात भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दो […]
पैन इंडिया आज से 15 मजदूर लगा कर इंटक वेल के पास निकलवायेगा गाद
सोमवार से चैनल
बनाने का काम शुरू करेगा पैन इंडिया
नगर विकास मंत्री भी नाराज, विधायक ने कहा सीएम व मंत्री
से करेंगे बात
भागलपुर : बरारी वाटर वर्क्स के दो इंटक वेल में से एक बंद हो गया. इससे पानी की सप्लाई घट कर 38 लाख गैलन से 15 लाख गैलन हो गयी. अभी जो स्थिति है उसमें अगर चार दिन में चैनल नहीं बना तो इंटक वेल से पानी का सप्लाई बंद हो जायेगा. जो एक फीट पानी बचा था शनिवार को घट कर आधा फीट हो गया. पानी की स्थिति जानने के लिए एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशिमोहन इंजीनियरों की टीम के साथ नाव से गंगा के मुख्य धार तक गये.
रविवार से एजेंसी द्वारा 15 मजदूर लाकर इंटक वेल के सामने से गाद निकाला जायेगा. इधर बुडको के अधिकारी रविवार तक एजेंसी को चैनल बनाने का आदेश नहीं देते हैं तो एजेंसी खुद सोमवार से चैनल बनानेे का काम करेगी. दूसरी आेर पानी की इस गंभीर समस्या के बारे में नगर विकास मंत्री को नहीं बताने पर मंत्री खुद नाराज हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए.
नाला के पानी के कारण पोखर में मरने लगी मछली
इधर इंटक वेल के पाइप से जो पानी खींचा जा रहा है वह नाला का पानी है. वाटर वर्क्स के पोखर में पानी एकत्र कर उसे साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट भेजा गया है. पोखर में गंदा नाला का पानी आने से वहां पल रही मछलियों का मरना शुरू हो गया है. शनिवार को एक बड़ी मछली जिसका वजन दस किलो के आसपास है मर गयी. इसे एजेंसी के कर्मियों द्वारा फेंक दिया गया. वहीं एक बड़ी मछली मरी हुई पोखर में तैर रही थी.
पोखर का पानी भी हुआ आधा
अभी फरवरी का समय है. अभी जलापूर्ति की यह स्थिति है. शुक्रवार की देर शाम वेट इंटक वेल के बंद हो जाने से वाटर वर्क्स से जलापूर्ति आधी हो गयी. हर समय पोखर मेें दोनों इंटक वेल से पानी पाइप द्वारा आता रहता था, जो शनिवार के दिन के 12 बजे बंद दिखा. पोखर का पानी भी मटमैला और बदबू दे रहा था. इंटक वेल जो बंद हो गया है वह एक घंटे में एक लाख गैलन पानी का सप्लाई करता है.
सप्लाई का पानी पीने वाले पी रहे बोतलबंद पानी
जो लोग सप्लाई का पानी पीते थे, वो अब मजबूरी में बोतलबंद पानी पी रहे हैं. कुछ दिनों से बहुत लोग बीस लीटर वाला गैलन ही खरीद कर पानी पी रहे हैं. जो लोग बहुत ही गरीब हैं, वो ही वाटर सप्लाई से आ रहे पानी का उपयोग कर रहे हैं.
पार्षद संजय सिन्हा बोेले, सब मैनेज, किसे कहने जाये
गंदा पानी और नये पाइप के बिछाने के सवाल पर पिछले साल सभी पार्षदों ने निगम परिसर में आमरण-अनशन भी किया था. इसमें एक महिला पार्षद रश्मि रंजन की तबीयत भी बिगड़ गयी थी और उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया था. अब पार्षद कहते हैं कि किसके सामने फरियाद लेकर जायें. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा, किसे कहने जाये, सब मैनेज हो गये हैं.
बनारस में प्रचार कार्य में हूं, सोमवार को सीएम से मिलूंगा : अजीत शर्मा
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा फिलहाल बनारस में चुनाव प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे शहर की जलापूर्ति के बारे में जानकारी है. सोमवार को विधानसभा सत्र के लंच टाइम में सीएम नीतीश कुमार और नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी से इस बारे में बात करेंगे. शहर के लोगों को पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी.
मुख्य धार से ही आयेगा पानी : मेयर
शहर से बाहर गये मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि शहरवासियों को जल संकट नहीं होने दिया जायेगा. शहर आने पर बुडको के अधिकारियों से तुरंत बैठक की जायेगी. इस समस्या का तुरंत निदान निकाला जायेगा.
सोमवार से चैनल बनाने का काम होगा शुरू : शशिमोहन
पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड शशिमोहन ने बताया कि पानी का संकट हो गया है. इंटक वेल के पास एक फीट से घट कर आधा फीट पानी हो गया है. रविवार से 15 मजदूर लगा कर गाद निकालने का काम करवाया जायेगा. बुडको से रविवार तक निर्देश नहीं आता है तो सोमवार से चैनल बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement