24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट के बावजूद गरम
Advertisement
पांच साल में 22 फरवरी को भागलपुर कभी नहीं रहा इतना गरम
24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट के बावजूद गरम रहा भागलपुर भागलपुर : चार दिन पूर्व चला पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है, जिससे भागलपुर में दिन-रात के तापमान में उछाल का दौर जारी है. अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटे में 2.2 डिग्री सेल्सियस […]
रहा भागलपुर
भागलपुर : चार दिन पूर्व चला पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है, जिससे भागलपुर में दिन-रात के तापमान में उछाल का दौर जारी है. अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटे में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बावजूद बुधवार को दिन में इतनी गरमी रही कि जितना बीते पांच साल में 22 फरवरी को कभी नहीं रही. मौसम विभाग के अनुसार,
अभी तक एेसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा कि जिससे तापमान में गिरावट का रूख हो सके. उम्मीद की जाती है कि एक-दो दिन में तापमान सामान्य के स्तर पर पहुंच जायेगा.
रात का पारा भी उछला : बीते 24 घंटे केे तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही. मंगलवार के 12.0 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आर्दता बुधवार को 88 प्रतिशत रही. दिन भर 1.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवा बही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement