लड़ाई. गोराडीह में गोशाला की आठ सौ एकड़ जमीन पर कब्जा करने की मची होड़
Advertisement
चलीं गोलियां, शातिर अपराधी गिरफ्तार
लड़ाई. गोराडीह में गोशाला की आठ सौ एकड़ जमीन पर कब्जा करने की मची होड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित गोशाला की आठ सौ एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि दोनों ओर से करीब 20-25 राउंड गोलियां चलीं. गोराडीह : गोलीबारी के बाद […]
थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित गोशाला की आठ सौ एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि दोनों ओर से करीब 20-25 राउंड गोलियां चलीं.
गोराडीह : गोलीबारी के बाद मोहनुपर और आसपास के इलाकों मे दशहत का माहौल है. हालांकि, पुलिस ने गोलीबारी की बात से इनकार किया है.
छापेमारी में टुनमा उर्फ हड्डा गिरफ्तार : सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी टुनमा यादव उर्फ हड्डा बॉस को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा और 10 गोलियां मिलीं. पुलिस के मुताबिक टुनमा के खिलाफ विभिन्न थानों मे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगभग तीन घंटे तक बहियार में छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन टुनमा के अलावा और कोई हाथ नहीं आया.
बेनी यादव के जेल से निकलने के बाद से शुरू हुई लड़ाई : यह शातिर अपराधी बेनी यादव के गिरोह का सदस्य है. बेनी यादव लंबे समय तक जेल मे रहने के बाद वर्ष 2016 में जमानत पर बाहर निकला था. उसके जेल से बाहर आने के बाद फिर से जमीन पर कब्जे के लिए संघर्ष छिड़ गया है.
गोशाला की जमीन के लिए गणेश मंडल की हो चुकी है हत्या
इसी गोशाला की जमीन के लिए मोहनपुर के किसान गणेश मंडल की हत्या हो चुकी है. उसकी हत्या का आरोप बेनी यादव पर ही लगा था.
जमीन पर 144 लागू : दूसरे पक्ष के मोहनपुर के कुछ लोगों का कहना था कि उन्हे गौशाला की जमीन का पर्चा प्राप्त है, लेकिन बेनी यादव का गिरोह उसपर कब्जा जमाने के लिए दशहत फैला रहा है. इधर पुलिस का कहना है कि गोशाला की विवादित जमीन पर धारा 144 लगा दी गयी है.
गोशाला की 800 एकड़ जमीन पर दबंगों का है कब्जा
गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर, माल मोहनपुर, पुन्नक मोहनपुर, गणौरा मोहनपुर के पास गोशाला की लगभग 17 सौ बीघा जमीन है. यह सारी जमीन उपजाऊ और कीमती है. पूरी की पूरी जमीन पर वर्तमान में दबंगों ने कब्जा कर रखा है. अपनी-अपनी ताकत के अनुसार जमीन पर दबंगों ने अधिकार कर रखा है. अधिक से अधिक जमीन पर कब्जा करने के लिए बराबर गोलीबारी हाती रहती है.
स्थिति पर हमारी नजर : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गोशाला की जमीन पर कब्जा के लिए हथियार से लैस अपराधियों के पहुंचने की सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थिति पर पुलिस की नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement