19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 पंचायतों में पीआरएस बने योजना के खलनायक

मनरेगा का बंटाधार उप विकास आयुक्त ने 36 पीआरएस को किया शोकॉज भागलपुर : जिले के 36 पंचायतों में मनरेगा स्कीम का बंटाधार हो गया. यह बंटाधार पंचायत में स्कीम को जमीन पर लागू कराने वाले पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) के कारण हुआ है. पंचायत के पीआरएस ने साल भर के दौरान लोगों को काम […]

मनरेगा का बंटाधार

उप विकास आयुक्त ने 36 पीआरएस को किया शोकॉज
भागलपुर : जिले के 36 पंचायतों में मनरेगा स्कीम का बंटाधार हो गया. यह बंटाधार पंचायत में स्कीम को जमीन पर लागू कराने वाले पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) के कारण हुआ है. पंचायत के पीआरएस ने साल भर के दौरान लोगों को काम देने के मामले में लापरवाही की है. हाल यह है कि पीरपैंती के बाखरपुर पूर्वी के पीआरएस सुरेश पासवान ने 18 दिनों की मजदूरी दी तो तो उसी प्रखंड के पीआरएस दिलीप कुमार चौधरी का आंकड़ा 84 हो सका है. इन पीआरएस के काम नहीं करने से वहां पर मनरेगा का काम लंबित है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने सोमवार को 36 पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इन सभी पर सेवा समाप्ति जैसे कदम उठाये जायेंगे.
पंचायत में मनरेगा काम की होती है जिम्मेवारी : केंद्र सरकार से मनरेगा स्कीम के लक्ष्य को पंचायत स्तर पर पूरा करना पूरी तरह पीआरएस के जिम्मे होता है. पीआरएस ही पंचायत से पारित काम को जमीनी स्तर पर लागू करवाता है. मजदूरों की मजदूरी से लेकर तमाम क्रियाकलाप की मॉनीटरिंग करता है.
इन पंचायत के पीआरएस पर होगी कार्रवाई
शाहकुंड: किशनपुर अमखोरिया.
खरीक: तुलसीपुर व खरीक बाजार.
इस्माइलपुर: कमलाकुंड व इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा.
कहलगांव: भोलसर व कोदवार.
बिहपुर: झंडापुर पश्चिम.
पीरपैंती: बाखरपुर पूर्वी, पीरपैंती, मोहनपुर मधुबन, बंधुजयराम.
रंगरा चौक: भवानीपुर व कोशकीपुर सोहरा.
सबौर: लैलख, सबौर, चंधेरी, लोदीपुर व रजंदीपुर.
सुलतानगंज: इंगलिश चिचरौन अकबरनगर व कमरगंज.
सन्हौला: अमडीहा.
जगदीशपुर: हबीबपुर.
नाथनगर: शंकरपुर, राघोपुर, भुवालपुर, नुरपूर, गोंसाइदासपुर.
नारायणपुर: जयपुर चूरहर पूर्वी, सिंहपुर पूर्वी व पश्चिमी, नागरापारा पूर्वी, भवानीपुर.
गोराडीह: माछीपुर, अगरपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें