नवगछिया : खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र के वैसा निवासी प्रमोद यादव ने खरीक के प्रमुख तुलसीपुर निवासी झारी यादव सहित दो लोगों पर अपने पुत्र गुड्डू कुमार (20) का शादी कराने के लिए अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. प्रमोद यादव ने कहा है कि शनिवार को खगड़िया के मड़ैया थाना क्षेत्र से मेरे बेटे का अपहरण कर लिया गया और खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में अपनी पुत्री से शादी करा दी. इस बाबत उसने मड़ैया थाना में मामला दर्ज कराया.
मड़ैया थाना पुलिस ने खरीक पुलिस के सहयोग से रविवार को तुलसीपुर गांव में छापेमारी कर प्रखंड प्रमुख के घर से ही युवक को बरामद कर लिया. युवक के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि मेरा पुत्र गुड्डू शनिवार को घर से मोटरसाइकिल लेकर एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए पसराहा गया था. रास्ते में वैसा गांव के बुद्धन यादव और खरीक के तुलसीपुर निवासी प्रखंड प्रमुख झारी यादव ने शादी कराने की नीयत से उसका अपहरण कर लिया. मेरे बेटे के साथ मारपीट भी की गयी. फिर उसे बोलेरो पर बैठा कर तुलसीपुर ले जाया गया और वहां प्रखंड प्रमुख ने अपनी बेटी से जबरन उसकी शादी करा दी.