सुलतानगंज : प्रखंड की कटहरा पंचायत के कुमारपुर गांव में सोलर चालित मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पायी है. पंचायत के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने जलद काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि माह भर से संवेदक ने काम बंद कर दिया है.
कई जगह पाइप भी नहीं बिछाया गया है. पंचायत में पांच जगहों पर वैट का निर्माण और 22 जगहों पर स्टैंड पोस्ट बनाया जाना है. अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है. संवेदक ने फोन पर बताया कि पाइप की खरीदारी हो चुकी है. कुछ तकनीकी कार्य हो जाने के बाद कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा. जल्द ही जलापूर्ति शुरू होगी. मुखिया अमित कुमार रवि ने कहा कि समय पर काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू की जानी चाहिए.