19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि : अश्लील व राजनीतिक झांकी पर रोक

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैवी मंदिर में 19 को होगी तैयारी बैठक सुलतानगंज : बाबा अजगैवीनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. साफ-सफाई व रंगाई पोताई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि 19 फरवरी को तैयारी को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक […]

महाशिवरात्रि को लेकर अजगैवी मंदिर में 19 को होगी तैयारी बैठक

सुलतानगंज : बाबा अजगैवीनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि की तैयारी प्रारंभ हो गयी है. साफ-सफाई व रंगाई पोताई युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि 19 फरवरी को तैयारी को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक में महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर से निकलने वाली भव्य बरात को लेकर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया जायेगा. पिछले वर्ष से बेहतर व्यवस्था व भव्य बरात इस वर्ष रहेगी. इस बार बाबा की बरात में अश्लील व राजनीति से प्रेरित झांकी नहीं रहेगी. देशभक्ति व देवी-देवता की ही झांकी होगी.बैठक में भव्य बरात को लेकर रूट निर्धारण व बेहतर झांकी को पुरस्कृत करने की योजना बनायी जायेगी. शिवरात्रि में इस बार संगीत कार्यक्रम होगा, जिसमें झारखंड धनबाद से कलाकार शिरकत करेंगे.
भवनाथपुर में मानस सत्संग की तैयारी शुरू: विगत 20 वर्षों से महाशिवरात्रि पर दुखहरण महादेव मंदिर भवनाथपुर के प्रांगण में इस वर्ष भी 25 फरवरी से पांच दिवसीय मानस सत्संग कार्यक्रम होगा. अंजनी कुंवर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संजीव चौधरी, जगदीश कुंवर, विनय राय, पवन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग उपसमिति का गठन किया गया है. मौके पर अयोध्या के प्रमोद शास्त्री, बनारस के नीलम शास्त्री के साथ-साथ अन्य लोगों ने रामकथा में आने की सहमति दी है. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें