7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में आवेदन दें छात्र टीएमबीयू. पेंडिंग रिजल्ट को ले कुलपति का िनर्णय

छात्र-छात्राएं पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी कॉलेज के कार्यालय में जमा करेंगे कॉलेजों को फॉरमेट में छात्रों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व रिजल्ट की जानकारी भर कर विवि के पास भेजनी है भागलपुर : पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं को अब तिलकामांझी भागलपुर विवि परीक्षा विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. छात्र कॉलेज कार्यालय […]

छात्र-छात्राएं पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी कॉलेज के कार्यालय में जमा करेंगे

कॉलेजों को फॉरमेट में छात्रों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व रिजल्ट की जानकारी भर कर विवि के पास भेजनी है

भागलपुर : पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं को अब तिलकामांझी भागलपुर विवि परीक्षा विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. छात्र कॉलेज कार्यालय में आवेदन देंगे और वहीं से रिजल्ट प्राप्त करेंगे. नयी व्यवस्था के तहत पेंडिंग रिजल्ट, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी, मार्क्सशीट में गड़बड़ी आदि मामलों को सुधार कर विवि से संबंधित कॉलेजों को भेजे जायेंगे. छात्र अपने-अपने कॉलेज से सुधार किया रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. पेंडिंग रिजल्ट मामलों के आवेदन भी विवि में जमा नहीं लिये जायेंगे.

जल्द ही नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. इसे लेकर विवि प्रशासन ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को फॉरमेट उपलब्ध कराया है. इसमें छात्रों से प्राप्त आवेदन के आधार पर छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट, नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर का अशुद्धीकरण, मार्क्सशीट में गड़बड़ी आदि की विवरणी फॉरमेट में अंकित की जायेगी. कॉलेज प्रशासन द्वारा ही फॉरमेट को विवि भेजा जायेगा. इसके बाद रिजल्ट सुधार कर कॉलेज भेजा जायेगा. इसे लेकर सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से पेंडिंग रिजल्ट पर ही चर्चा की गयी. कुलपति के एक सूत्री कार्यक्रम के तहत पेंडिंग रिजल्ट के निष्पादन के लिए बनायी रणनीति से सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को अवगत कराया. निर्देश दिया है कि पेंडिंग रिजल्ट या फिर परीक्षा विभाग से जुड़े अन्य मामले हो, उसे फॉरमेट के माध्यम से ही विवि को भेजे. किसी भी कॉलेज के छात्र पेंडिंग रिजल्ट आदि मामलों को लेकर विवि नहीं आये.

छात्रों को विवि दौड़ने की जरूरत नहीं : वीसी- कुलपति प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है. छात्र अपने-अपने कॉलेज में ही गड़बड़ी की शिकायत करेंगे. गड़बड़ी में सुधार के लिए कॉलेज ही विवि को सूची उपलब्ध करायेगा. पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित आवेदन विवि में नहीं लिए जायेंगे. परीक्षा विभाग में छात्रों व कॉलेज कर्मचारियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण काम निष्पादित करने में परेशानी होती है. छात्र के नाम पर बिचौलिये भी परीक्षा विभाग में हावी है. इससे बिचौलियों पर भी रोक लगेगी. तय समय के अंदर पेंडिंग रिजल्ट आदि मामलों का निष्पादन कर कॉलेजों को भेजा जायेगा. जल्द ही नयी व्यवस्था लागू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा विभाग में लोड करने के लिए तीन सेक्शन बनाया गया है. इसमें टेबलेशन के लिए प्रो योंगेद्र को निदेशक, डॉ पवन कुमार को पेंडिंग रिजल्ट के समन्वयक व सत्यापन आदि के लिए बाहर से आनेवाले सर्टिफिकेट जांच के लिए ओएसडी जल्द ही बनाये जायेंगे.

दो हजार से अधिक है पेंडिंग रिजल्ट

विवि के परीक्षा विभाग में दो हजार छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट है. प्रतिदिन पेंडिंग रिजल्ट से जुड़े 70-80 मामले परीक्षा विभाग में आ रहे हैं. परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि प्रतिदिन कम संख्या में पेंडिंग रिजल्ट का मामला निष्पादित किया जाता है. पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए लगाये गये कर्मचारियों की संख्या भी कम है. कर्मचारी ने बताया कि वर्तमान में दो हजार पेंडिंग रिजल्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें