13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बिजली फ्रेंचाइजी डिफॉल्टर घोषित, िछन जायेगा काम

भागलपुर : एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से एकरारनामा की शर्तों को पूरी नहीं करने के मामले को संज्ञान में लिया है. बिजली कंपनी ने फ्रेंचाइजी कंपनी (बीइडीसीपीएल) को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इससे बिजली की फ्रेंचाइजी खतरे में पड़ गयी है. कभी भी बीइडीसीपीएल से काम छीना जा सकता है. ऊर्जा विभाग […]

भागलपुर : एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से एकरारनामा की शर्तों को पूरी नहीं करने के मामले को संज्ञान में लिया है. बिजली कंपनी ने फ्रेंचाइजी कंपनी (बीइडीसीपीएल) को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इससे बिजली की फ्रेंचाइजी खतरे में पड़ गयी है. कभी भी बीइडीसीपीएल से काम छीना जा सकता है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी से दी जा रही विभिन्न तरह की त्रुटि पायी गयी है,

जिसके आधार पर विभाग उस पर कार्रवाई के लिए प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने भी कहा था कि फ्रेंचाइजी कंपनी पर बकाये को लेकर बिजली कंपनी गंभीर है. कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होगी वह की जायेगी. मालूम हो कि एसबीपीडीसीएल के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली देना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जितनी बिजली उसे दी जा रही है, उसके अनुरूप राशि नहीं मिलती है. इस पूरे मामले में कंपनी से बात करने की कोशिश की गयी,

लेकिन सीइओ कुलदीप कौल ने फोन रिसीव नहीं किया. जीएम विनोद असवाल का फोन स्विच ऑफ था. कंपनी के सहायक विद्युत अभियंता (लीगल) सह पीआरओ अंशुमान मिश्रा ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है. कंपनी न तो डिफॉल्टर घोषित है और न ही इस संबंध में नोटिस मिला है.

डिफॉल्टर कंपनी पर आरोप

एकरारनामा की शर्त पूरी नहीं करने पर एसबीपीडीसीएल ने लिया संज्ञान

बिलिंग व कलेक्शन का डाटा हर माह नहीं दे रही कंपनी.

सीएमडी ने कहा अंतिम चरण में कार्रवाई की प्रक्रिया
सिक्यूरिटी व इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के मद में उपभोक्ताओं से वसूली का हर माह नहीं दे रहा ब्योरा.
200 करोड़ भी है बकाया : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल पर बकाया राशि बढ़ कर लगभग 200 करोड़ हो गयी है. बीच-बीच में कुछ राशि जमा कर दी जाती है, लेकिन पूरा हिसाब नहीं किया जाता है.
उपभोक्ताओं पर बकाया वसूली का नहीं देर रहा साप्ताहिक हिसाब.
फ्रेंचाइजी कंपनी एकरारनामा की शर्त पूरी नहीं कर रही है. इस बारे में प्रमंडलीय आयुक्त भी ऊर्जा सचिव को पत्र लिख चुके हैं. कंपनी एसबीपीडीसीएल व उपभोक्ताओं दोनों का डिफॉल्टर घोषित है.
बिजली आपूर्ति के रख-रखाव को लेकर नहीं कर रहा एकरारनामा के अनुसार खर्च.
भागलपुर में फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध जो कमियां उजागर हुई है, उस पर हर हाल में कार्रवाई होगी. कार्रवाई की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. जल्द ही ठोस कदम उठाये जायेंगे.
प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग सह अध्यक्ष, एसबीपीडीसीएल, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें