भागलपुर : एसबीपीडीसीएल ने फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से एकरारनामा की शर्तों को पूरी नहीं करने के मामले को संज्ञान में लिया है. बिजली कंपनी ने फ्रेंचाइजी कंपनी (बीइडीसीपीएल) को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इससे बिजली की फ्रेंचाइजी खतरे में पड़ गयी है. कभी भी बीइडीसीपीएल से काम छीना जा सकता है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष प्रत्यय अमृत ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी से दी जा रही विभिन्न तरह की त्रुटि पायी गयी है,
जिसके आधार पर विभाग उस पर कार्रवाई के लिए प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने भी कहा था कि फ्रेंचाइजी कंपनी पर बकाये को लेकर बिजली कंपनी गंभीर है. कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होगी वह की जायेगी. मालूम हो कि एसबीपीडीसीएल के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली देना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जितनी बिजली उसे दी जा रही है, उसके अनुरूप राशि नहीं मिलती है. इस पूरे मामले में कंपनी से बात करने की कोशिश की गयी,
लेकिन सीइओ कुलदीप कौल ने फोन रिसीव नहीं किया. जीएम विनोद असवाल का फोन स्विच ऑफ था. कंपनी के सहायक विद्युत अभियंता (लीगल) सह पीआरओ अंशुमान मिश्रा ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है. कंपनी न तो डिफॉल्टर घोषित है और न ही इस संबंध में नोटिस मिला है.
डिफॉल्टर कंपनी पर आरोप
एकरारनामा की शर्त पूरी नहीं करने पर एसबीपीडीसीएल ने लिया संज्ञान
बिलिंग व कलेक्शन का डाटा हर माह नहीं दे रही कंपनी.