7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई घंटे एनएच-80 जाम किया

इंटर परीक्षा. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मुसलिम इंटर कॉलेज के छात्र हुए उग्र भागलपुर : इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होने वाली है. मुसलिम इंटर कॉलेज के 185 छात्रों को इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं. आक्रोशित छात्रों ने रविवार को मुसलिम हाई स्कूल के समीप एनएच-80 सड़क को टायर […]

इंटर परीक्षा. एडमिट कार्ड नहीं मिलने से मुसलिम इंटर कॉलेज के छात्र हुए उग्र

भागलपुर : इंटर की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होने वाली है. मुसलिम इंटर कॉलेज के 185 छात्रों को इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं. आक्रोशित छात्रों ने रविवार को मुसलिम हाई स्कूल के समीप एनएच-80 सड़क को टायर जला कर ढ़ाई घंटे तक जाम कर दिया. सड़क के बीचों-बीच बांस लगा कर यातायात बाधित किया. मुसलिम इंटर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मौके पर मौजूद पुलिस छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्र पुलिस की बात नहीं सुने. जाम से राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी.
सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक छात्रों ने सड़क जाम रखा था. छात्रों के हंगामा की सूचना पर डीसीएलआर व डीइओ मौके पर पहुंचे. उग्र छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि सोमवार तक बचे छात्रों को परीक्षा एडमिट कार्ड मिल जायेगा. इसके बाद छात्रों ने जाम हटाया. पटना से मोबाइल पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तबरेज अहमद ने बताया कि 185 छात्रों का एडमिट कार्ड के लिए फाइल परीक्षा बोर्ड के सचिव के यहां पड़ी है. हस्ताक्षर होने के बाद सोमवार को भागलपुर पहुंच कर छात्रों को एडमिट कार्ड दिये जायेंगे.
छात्रों ने कहा : पीरपैंती से आये छात्र इनायत अली, अरसद, नावेद आदि ने बताया कि पिछल पांच दिनों से परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए मुसलिम इंटर कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन कभी एक दिन, तो कभी दो दिन बात कह एडमिट कार्ड देने के लिए दौड़ा रहा है.
परीक्षा में एक दिन बाकी है. एडमिट कार्ड छात्रों को कॉलेज की ओर से नहीं दिया गया है. छात्रों को पता नहीं चल पा रहा है कि कहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भराने के दौरान कॉलेज प्रशासन ने निर्धारित फीस से एक से दो सौ रुपये अधिक लिये. कॉलेज की मान्यता रद्द होने से अलग-अलग प्लस टू स्कूलों से कॉलेज के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया गया है. नवस्थापित जिला स्कूल से कॉलेज के 187 छात्रों को परीक्षा फॉर्म भराया गया है. सिर्फ नवस्थापित जिला स्कूल से भरे छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है.
सड़क के बीचोंबीच छात्रों ने लगाया बांस, जलाये टायर
रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने में अधिक पैसे लेने का अारोप
हंगामा की सूचना पर डीसीएलआर व डीइओ मौके पर पहुंचे
अक्रोशित छात्रों को सोमवार तक एडमिट देने का भरोसा दिया
सरकार ने इंटर कॉलेज की मान्यता रद्द किया था
मानक के अनुरूप मुसलिम इंटर कॉलेज में कमी से सरकार ने मान्यता रद्द कर दी थी. मानक का पालन करने के बाद कॉलेज को जल्द ही सरकार से मान्यता मिलने वाली है. यहां दो संकाय साइंस व आर्ट्स की पढ़ाई होती है. कॉलेज के जानकार बताते हैं कि एक हजार से अधिक छात्रों का कॉलेज में नामांकन है. मान्यता रद्द होने के दौरान कॉलेज प्रशासन ने नामांकित छात्रों को विभाग के निर्देश पर दूसरे स्कूलों से परीक्षा फॉर्म भराया था. चार स्कूलों से यहां के छात्रों ने का फॉर्म भराया गया है, इसमें एक नवस्थापित जिला स्कूल है. यहां से 185 से अधिक छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें