भागलपुर : होली के बाद गरमी की आहट शुरू हो जायेगी. पिछले वर्ष गरमी में पानी के लिए मचे हाहाकार के बाद भी इस बार भी पैन इंडिया एजेंसी ने कोई तैयारी शुरू नहीं की है. तैयारी के नाम पर दो माह पहले से केवल वाटर वर्क्स के दो पोखर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा जलापूर्ति व्यवस्था गरमी में सही रहे, इसके लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल जहां से गंगा का पानी खींचा जाता है वहां से भी गंगा दूर जा रही है.
लेकिन दूर जा रहे गंगा के पानी को नजदीक लाने के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि शहर में लगभग एक हजार जनता नल हैं, लेकिन इसमें से आधे से अधिक जनता नल की टोटी टूटी है. इससे हर दिन हजारों लीटर शुद्ध पानी नाला में बह रहा है, लेकिन इसे ठीक करने की दिशा में एजेंसी कुछ नहीं कर रही है. इसके अलावा बोरिंग मशीन की भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि शहर की जो जनसंख्या है उसमें हर दिन सौ लाख गैलन पानी की आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन अभी शहर में मात्र 38 लाख गैलन पानी की आपूर्ति होती है.