निर्णय. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की देखरेख में होगा काम
Advertisement
बाहरी कंपनी करेगी अंडरग्राउंड बिजली
निर्णय. स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी की देखरेख में होगा काम भागलपुर : स्मार्ट सिटी में पूरे शहर की बिजली अंडरग्राउंड होनी है. यह काम शहर को स्मार्ट बनाने के लिए गठित स्मार्ट सिटी लिमिटेड की देखरेख में होगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड बाहर की कंपनी को इस काम का ठेका देगी. पहले चरण में जिलाधिकारी आवास […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में पूरे शहर की बिजली अंडरग्राउंड होनी है. यह काम शहर को स्मार्ट बनाने के लिए गठित स्मार्ट सिटी लिमिटेड की देखरेख में होगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड बाहर की कंपनी को इस काम का ठेका देगी. पहले चरण में जिलाधिकारी आवास से लेकर नया बाजार चौक तक की बिजली अंडरग्राउंड की जायेगी.
पहलेे इस काम को बिजली कंपनी बीडीइसीपीएल द्वारा किया जाना था. इसके लिए बिजली कंपनी नक्शा और डीपीआर की तैयारी कर रही थी. लेकिन अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस काम को अपनी देखरेख में कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ ने यह फैसला किया है. स्मार्ट सिटी की विधिवत लांचिंग 28 जनवरी को हो गयी है.
अब स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लायी जायेगी. अगर सब कुछ सही रहा तो फरवरी बिजली को अंडरग्राउंड करने से पहले की प्रक्रिया को पूरा कर इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
पहले चरण का काम होगा शुरू
जिलाधिकारी आवास से लेकर नया नया बाजार चौक तक अंडरग्र्राउंड बिजली का काम अब बाहर की कंपनी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की देखरेख में किया जायेगा. फरवरी से भी इस काम को शुरू किया जा सकता है. इस काम के बाद पूरे शहर में अंडरग्राउंड बिजली व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऐसी कंपनी तलाश रही है जो इस काम को तेजी से करे और जिसे अन्य शहरों में इस तरह का काम करने का अनुभव हो. इसी आधार बाहर की कंपनी को इस काम को दिया जायेगा. लगभग पहले चरण में साढ़े तीन किलोमीटर तक की बिजली को अंडरग्राउंड किया जायेगा. इसके बाद पूरे शहर में इस वायरिंग को अंडर ग्राउंड किया जायेगा.
बिजली अंडरग्राउंड करने का काम खुद स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जायेगा. जल्द ही वैसी कंपनी जो इस काम को पहले भी सही तरीके और जल्दी से काम किया उसका चयन करने की प्रक्रिया को तेज किया जायेगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की देखरेख में यह काम होगा.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement