11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 किलोमीटर तक का बस भाड़ा तय

पांच से ऊपर व 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चाें के भाड़े में रियायत भागलपुर : पथ परिवहन निगम ने किलो मीटर के हिसाब से 50 किलो मीटर रेंज तक का भाड़ा तय कर दिया है. पटना से आयी नयी बस भागलपुर से बांका और नवगछिया तक चलायी जायेगी. भाड़े में पांच साल से […]

पांच से ऊपर व 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चाें के भाड़े में रियायत

भागलपुर : पथ परिवहन निगम ने किलो मीटर के हिसाब से 50 किलो मीटर रेंज तक का भाड़ा तय कर दिया है. पटना से आयी नयी बस भागलपुर से बांका और नवगछिया तक चलायी जायेगी. भाड़े में पांच साल से ऊपर व 12 साल से कम उम्र बच्चे के भाड़े में रियायत की गयी है. नयी बस छह बजे तक चलेगी उसका भाड़ा तय किया गया है. प्राधिकार से इन बसों का परमिट मिल जाये, उसके बाद से बसें चलने लगेगी. छह बस में दो बस बांका, दो बस नारायणपुर-गोपालपुर और दो बस अमरपुर-शंभुगंज मार्ग में चलेगी. पटना से 11 बस आयी थी, जिसमें से पांच बस को मुंगेर और जमुई डिपो भेजा गया है.
परिवहन निगम की ओर से तय किये गये भाड़े
पाेग्रेसिव किमी किराया बच्चे
4 5 रुपये 3 रुपये
6 7 रुपये 4 रुपये
8 8 रुपये 4 रुपये
10 10 रुपये 5 रुपये
12 11 रुपये 6 रुपये
14 13 रुपये 7 रुपये
पाेग्रेसिव किमी किराया बच्चे
16 14 रुपये 7 रुपये
18 16 रुपये 8 रुपये
20 17 रुपये 9 रुपये
22 18 रुपये 9 रुपये
24 20 रुपये 10 रुपये
26 21 रुपये 11 रुपये
पाेग्रेसिव किमी किराया बच्चे
28 23 रुपये 12 रुपये
30 24 रुपये 12 रुपये
32 25 रुपये 13 रुपये
34 27 रुपये 14 रुपये
36 28 रुपये 14 रुपये
38 30 रुपये 15 रुपये
40 31 रुपये 16 रुपये
42 31 रुपये 16 रुपये
44 33 रुपये 17 रुपये
46 34 रुपये 17 रुपये
48 35 रुपये 18 रुपये
50 37 रुपये 19 रुपये
नोट : बच्चे (12 साल से कम उम्र के )
छह नयी बस परिवहन निगम में आ गयी है. इसका भाड़ा किलो मीटर के हिसाब से तय हो गया है. 50 किलो मीटर तक का भाड़ा तय है. पांच से अधिक और 12 साल से कम उम्र के बच्चाेें के टिकट पर रियायत मिलेगी. परमिट के लिए काम हो रहा है.
दिवेश कुमार चौरसिया, प्रतिष्ठान अधीक्षक, पथ परिवहन निगम भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें