अभी गरमी आयी भी नहीं है और शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है. जब पूरी गरमी आ जायेगी, तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी, इसको लेकर अभी से शहरवासी चिंतित है. सोमवार को आधे शहर की बिजली बंद रही, तो बाकी इलाके में आती-जाती रही है.
Advertisement
बिजली ने शुरू किया रुलाना बिजली संकट. गरमी आयी नहीं, चरमरा गयी व्यवस्था
अभी गरमी आयी भी नहीं है और शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है. जब पूरी गरमी आ जायेगी, तो क्या स्थिति उत्पन्न होगी, इसको लेकर अभी से शहरवासी चिंतित है. सोमवार को आधे शहर की बिजली बंद रही, तो बाकी इलाके में आती-जाती रही है. भागलपुर : गरमी का मौसम आने में अभी देर […]
भागलपुर : गरमी का मौसम आने में अभी देर है. मगर, अभी से शहर की बिजली बंद रहने लगी है. जिस इलाके में आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है, वहां की भी बिजली बंद हो रही है. सोमवार को शहर के अधिकतर इलाके की बिजली घंटों बंद रही. दिन में चार घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिली. बिजली संकट की वजह से लोग परेशान रहे. बावजूद न तो फ्रेंचाइजी कंपनी को कोई फर्क पड़ा और नहीं कंपनी का मॉनीटरिंग कर रहे सरकारी बिजली कंपनी ने संज्ञान लिया. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 केवीए) में सुबह से लेकर शाम तक में कई बार ट्रिप किया. हर बार ट्रिपिंग पर आधे घंटे बिजली बंद रही. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली भी प्रभावित रही. इस वजह से जीरोमाइल से
लेकर मानिक सरकार चौक तक लोगों ने घंटों बिजली संकट झेला. इसके बाद भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर और घंटा घर फीडर से इलाके को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. तकनीकी कारण से कई बार बिजली आती-जाती रही. दक्षिणी शहर की बात करें, तो विक्रमशिला और मिरजानहाट फीडर की बिजली भी आती-जाती रही. मिरजानहाट फीडर की बिजली शाम चार बजे के बाद लंबी कटौती हुई. दक्षिणी शहर की बिजली तीन से चार घंटे तक बंद रही. कुल मिला कर पूरे शहर की बिजली व्यवस्था लगभग ध्वस्त रही. फ्रेंचाइजी कंपनी की लापरवाही से बिजली संकट झेल रहे लोगों में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी फूट सकता है.
गरमी के पूर्व की तैयारी के बावजूद मिल रही धोखा : गरमी के पूर्व की तैयारी अब लगभग अंतिम चरण पर है. तैयारी के मद्देनजर फीडर को दिन-दिन भर बंद रख कर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया है. इसके बावजूद लाइन ब्रेक डाउन हो रहा है. पिछले दो-तीन दिनों में बरारी और सीएस विद्युत उपकेंद्र की लाइन ब्रेक डाउन हुआ. लाइन ट्रिप करने का सिलसिला जारी है.
तो लोगों के लिए आने वाला दिन आफत भरे होंगे
बिजली कंपनी के कार्यशैली पर पहले से ही प्रश्नचिह्न लगता रहा है. इसके बावजूद वे अपने कार्यशौली में सुधार नहीं ला सका है. इसके चलते कहीं लोगों के लिए अाने वाला दिन आफत भरा न हो जाये. दरअसल, मेंटेनेंस के बावजूद उसी फीडर से धोखा मिलता है, जिसका कई राउंड मेंटेनेंस कराया रहता है. उपभोक्ताओं को भी इस बात की जानकारी लगभग हो चुकी है कि मेंटेनेंस के नाम पर कंपनी केवल खानापूरी करती है. बिजली काटने का इससे बेहतर और दूसरा कोई बहाना नहीं हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement