23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक दिख रही गोराडीह में

गोराडीह प्रखंड में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट 15 पंचायतों की टीमों के बीच हो रही प्रतियोगिता समुदायों के बीच दिख रही गजब की एकता की झलक पुलिस-प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा टूर्नामेंट भागलपुर : भागलपुर की तहजीब और गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक गोराडीह में देखने को मिल रही. अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय नहीं […]

गोराडीह प्रखंड में सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट

15 पंचायतों की टीमों के बीच हो रही प्रतियोगिता
समुदायों के बीच दिख रही गजब की एकता की झलक
पुलिस-प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा टूर्नामेंट
भागलपुर : भागलपुर की तहजीब और गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक गोराडीह में देखने को मिल रही. अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय नहीं बल्कि पंचायत स्तर पर क्रिकेट कैसे एक दूसरे को करीब लाता है इसकी साफ झलक गोराडीह प्रखंड के 15 पंचायतों के लोगों के बीच दिख रही है. एसएसपी मनोज कुमार की पहल पर गोराडीह प्रखंड में शुरू हुए सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गोराडीह प्रखंड में पंचायत स्तर पर टीम तैयार की गयी. टूर्नामेंट में 15 पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 16 वीं टीम पुलिस और प्रशासन की होगी, जिसमें कई अधिकारी लोगों के साथ मैच खेलेंगे. विभिन्न पंचायतों के लोग एक दूसरे से मिल रहे हैं, माहौल खुशनुमा हो गया है.
न कोई तनाव न विवाद, अब तो सभी साथ हैं
गोराडीह प्रखंड के पंचायतों के बीच शुरू हुए सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल लोग अब एक दूसरे के साथ किसी तरह का न तनाव और न ही विवाद चाहते हैं. लोगों का कहना है कि किसी छोटी बात पर आपसी विवाद भाईचारे को खत्म कर देता है, जो अब वह नहीं होने देंगे. टूर्नामेंट को आयोजित करने में डॉ तनवीर हसन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खुटहा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार का कहना है कि सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट सूरजमहल पोखर विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. वीरेंद्र का कहना है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न पंचायतों के लोग जिस उत्साह के साथ भाग ले रहे उसे देखते हुए अब उनके बीच किसी बात को लेकर तनाव नहीं होने वाला.
अधिकारी जा चुके हैं, 30 को भी खेलेंगे मैच : गोराडीह में 23 जनवरी से आयोजित हो रहे सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल लोगों के बीच डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी मनोज कुमार जा चुके हैं. उन्होंने लोगों के साथ क्रिकेट खेला और उनका हौसला भी बढ़ाया. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां क्रिकेट खेलेंगे.
गोराडीह प्रखंड के लोगों से साइकिल रैली के दौरान मुलाकात हुई. उनसे बातचीत के दौरान ही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने विचार हुआ और सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. 15 पंचायतों की टीमें इसमें भाग ले रही हैं. उनके बीच गजब का सद्भाव और उत्साह देखने को मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि गोराडीह प्रखंड के लोगों के बीच इसी तरह का सद्भाव हमेशा बना रहेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी
इन पंचायतों की टीमें ले रही भाग
प्राइज मनी भी दी जायेगी
सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गोराडीह प्रखंड के जिन पंचायतों की टीमें हिस्सा ले रही हैं उनमें विशनपुर जिच्छो, खुटाहा, उस्तू, अगरपुर माछीपुर, सारथ डहरपुर, अगरपुर, पिथना, सोनूडीह सतजोरी, गोराडीह, तरछा दामूचक, मोहनपुर, मुरहन, सालपुर, नदियामा और कासिमपुर शामिल हैं. विजेता टीम को 21 हजार, उप विजेता टीम को 15 हजार और मैन अॉफ द सीरीज को पांच हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें