7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र की रक्षा करने का लिया संकल्प

जयंती मनी. नेताजी की जयंती को ले कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं प्रभात फेरी भागलपुर : शहर के विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी. कहीं संगोष्ठी हुई तो कहीं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तो कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं रक्तदान […]

जयंती मनी. नेताजी की जयंती को ले कहीं रक्तदान शिविर तो कहीं प्रभात फेरी

भागलपुर : शहर के विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी. कहीं संगोष्ठी हुई तो कहीं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तो कहीं प्रभात फेरी निकाली गयी तो कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया. कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया.
पहली बार शिविर में 186 लोगों ने किया रक्तदान: बिहार बंगाली समिति, भागलपुर शाखा की ओर से छोटी दुर्गाचरण स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें मुर्शिदाबाद, वीरभूम, रामपुर हाट के आशिक उल हुदा, नूर आमिन, रामिज रजा समेत 25 छात्रों ने, गिटारिना सांस्कृतिक संस्था के तहत 25 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. इसके अलावा पटना के इज मामुल हक, पूर्णिया के कार्तिक चौधरी ने रक्तदान किया. इससे पहले सुबह आठ बजे दुर्गाचरण उच्च विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी, जाे मानिक सरकार चौक, घंटाघर चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए लाजपत पार्क में पूरी हुई.
यहां पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक काउंसेलर सैयद नूर शम्स आरफीन, लैब टेक्निशियन परवाज, मो फतेह आलम, प्रदीप कुमार, उमेश टुडू, मृत्युंजय का योगदान रहा. इस मौके पर समिति की अध्यक्ष डॉ अमिता मोइत्रा, सचिव निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ, एनके मजूमदार, सुजय सर्वाधिकारी, रविकांत कर्मकार, सुब्रतो मोइत्रा, पंपी देवनाथ, अमलान डे, जौली सिंह, नोमिता पाल, बॉबी देवनाथ, सोमनाथ सरकार, देवज्योति मुखर्जी उपस्थित थे. इधर बिहार बंगाली समिति,
बरारी शाखा की ओर से रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान परिसर में सभा हुई. छात्र-छात्राओं ने बांग्ला, संस्कृत, हिंदी व अंग्रेजी में नेताजी के संदेश का पाठ किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष तरुण घोष, धरणी किशोर सरकार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर दुलाल किशोर सरकार, सुबोध भौमिक, मयुरी घोष, तपनचंद्र दास, अशोक सरकार, असीम पाल, सुब्रत मालाकार, भगवान राजवंशी, शोभाराम राजवंशी, सबिता राजवंशी, रीता घोष, श्रुति सरीता, रूबी आदि उपस्थित थे.
प्रभात फेरी में दिखी आजाद हिंद फौज की झलक : जुबक संघ की ओर से मारवाड़ी पाठशाला से भव्य व आकर्षक प्रभातफेरी निकाली गयी, जो मानिक सरकार चौक, दीपनगर, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक, पटल बाबू रोड होते हुए पाठशाला परिसर में पूरी हुई. प्रभातफेरी को एसडीओ कुमार अनुज एवं कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसमें आजाद हिंद फौज की झलक देखने को मिली. इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ-साथ कोलकाता का बैंड ग्रुप की धून, तोप, टैंक व घुड़सवार लोगों को खूब आकर्षित कर रहा था. इसमें 300 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर सचिव बबन साहा, विभू घोष, सिद्धार्थ डे, संदीप घोष, पूजा साहा, सोनाली बोस, मुनमुन घोष आदि उपस्थित थे. पीस सेंटर परिधि की ओर से गोराडीह विरनौद में कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर राहुल, रामनारायण, अरूण कुमार, रामचरित्र यादव, जयनारायण, अरविंद आदि उपस्थित थे. राढ़ी बांधव समिति की ओर से शैलेश दास, सोमेन कुमार, प्रो रामचंद्र घोष, राजकुमार आदि ने नेताजी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. जरीना नेहरु युवा क्लब की ओर से रेशालाबाग में परिचर्चा हुई. कार्यक्रम का संचालन प्रो फारुक अली ने किया. इस मौके पर जेवार राशीद, गुल अफशॉ परवीन, जीनत, हनीफ अंसारी आदि उपस्थित थे. भारतीय जनता पार्टी, महानगर शाखा की ओर से नाथनगर स्थित टमटम चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, उपाध्यक्ष सज्जन अवस्थी, रामनारायण पासवान, देव कुमार पांडेय, सुरेंद्र पाठक, अनूपलाल साह आदि उपस्थित थे. सामाजिक न्याय प्रसार मंच की ओर से जोगसर रोड में कार्यक्रम हुआ. स्वाभिमान की ओर से संगोष्ठी हुई. इस मौके पर जगतराम साह कर्णपुरी, रंजन राय, प्रेम सिंह, सत्यम कुमार, रामप्रवेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें