10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आये तो 15 साल पुरानी सड़कें मोटरेबुल बन गयी

भागलपुर: मुख्यमंत्री के भागलपुर दौरे के बहाने ही सही, मगर शहर की सड़कें कम से कम चलने लायक हो गयी है. खास तौर पर वैसी सड़क, जिसका निर्माण जरूरी है1 मगर, उसकी मरम्मत भी नहीं हो रहा है. इससे अब शहरवासियों को कुछ दिन तक राहत मिलेगी. लोगों को कुछ दिनों तक चिंतित नहीं रहना […]

भागलपुर: मुख्यमंत्री के भागलपुर दौरे के बहाने ही सही, मगर शहर की सड़कें कम से कम चलने लायक हो गयी है. खास तौर पर वैसी सड़क, जिसका निर्माण जरूरी है1 मगर, उसकी मरम्मत भी नहीं हो रहा है. इससे अब शहरवासियों को कुछ दिन तक राहत मिलेगी. लोगों को कुछ दिनों तक चिंतित नहीं रहना पड़ेगा. पैचअप वर्क के चलते गड्ढों से होने वाली दुर्घटना में भी कमी आयेगी. आये दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन्हें मिलेगा, जो नियत समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्हें अब कुछ दिनों तक ऑफिस से घर और घर से ऑफिस आने-जाने में आसानी होगी.
जेल रोड : पैचअप वर्क से आना-जाना हुआ आसान
मुख्यमंत्री के आने की खबर से पहले जेल रोड में पैचअप का काम शुरू कराया गया. सोमवार से चल रहे पैचअप का कार्य गुरुवार रात तक में पूरा किया गया है. जेल रोड से हवाई अड्डा के गेट तक पैचअप वर्क से आना-जाना आसान हो गया है. पैचअप का कार्य आधुनिक मशीन से किया गया है. पैचअप कार्य से पहले सड़क की सफाई करायी गयी थी. इसके गड्ढे भरे गये थे. यह सड़क पिछले दो साल से उपेक्षित था. एनएच विभाग और कांट्रैक्टर के पेच में यह सड़क फंसा है. मामला कोर्ट में है.
तिलकामांझी से चंपानगर रोड : गड्ढों से मिली राहत
तिलकामांझी से आदमपुर होकर चंपानगर जाने वाली लगभग आठ किमी लंबी मार्ग के गड्ढे भरे गये हैं. इससे लोगों को राहत मिली है. आवागमन कुछ हद तक आसान हो गया है. इस रोड को महानगर का लुक देने की कोशिश की गयी है. इसके तहत सड़क के दोनों किनारे मार्किंग किया गया है. यह सड़क ओपीआरएमसी योजना से साल भर पहले तब बनी है, तब मुख्यमंत्री सीएमएस स्कूल में चुनावी सभा करने भागलपुर पहुंचे थे. इसके बाद से कभी-कभार मरम्मत हुआ है.
कचहरी चौक से शीतला स्थान: चिप्पी साटने से नहीं दिख रहे गड्ढे
कचहरी चौक से भोलानाथ पुल होकर शीतला स्थान तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी रोड पर चिप्पी साटी गयी है. इससे अब गड्ढे नहीं दिख रहे हैं. छोटी गाड़ियां अब अनियंत्रित नहीं हो रही है. पहले इस मार्ग पर अक्सर बाइक स्किड कर दुर्घटनाग्रस्त होती थी. गड्ढों के चलते गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में भी देरी होती थी. अब कुछ दिनों तक राहत मिलेगी.
संवरे चौराहे, खिली सुंदरता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आने से यहां के चौक-चौराहे संवर गये हैं, जिससे इसकी सुंदरता में चार-चांद लग गया है. तिलकामांझी चौक के गोलंबर को सजाया गया है. रात में दूधिया रोशनी से जगमगा उठता है. वहीं घूरनपीर बाबा चौक के गोलंबर की मरम्मत करायी गयी है. इससे इसकी सुंदरता दिखने लगी है. कचहरी चौक पर जर्जर सड़क के गड्ढे भरने से इसकी बदसूरती मिट गयी है. मार्किग करने से तो नजारा बदला-बदला सा दिखने लगा है. स्टेशन चौक के गोलंबर की सफाई से यह अब साफ-सुथरा दिखने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें