शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में सीओ इंद्राणी कुमारी ने मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शिक्षकों, सेविका, विकास मित्र के साथ बैठक की. सीओ ने शाहकुंड के पचकठिया मोड़ तक शृंखला बनेगी. तेरह किलोमीटर की शृंखला को 13 जोन व 130 सेक्टर में बांटा गया है. इसमें 26 हजार लोग शामिल होंगे. इसके बाद प्रखंड परिसर से जुलूस निकाला गया.
Advertisement
शाहकुंड में मानव शृंखला में शामिल होंगे 26 हजार लोग
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड मुख्यालय के शिल्पी भवन में सीओ इंद्राणी कुमारी ने मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शिक्षकों, सेविका, विकास मित्र के साथ बैठक की. सीओ ने शाहकुंड के पचकठिया मोड़ तक शृंखला बनेगी. तेरह किलोमीटर की शृंखला को 13 जोन व 130 सेक्टर में बांटा गया है. इसमें 26 हजार लोग शामिल […]
शाहकुंड मुख्य बाजार से जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिनू बिहारी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. इसमें जदयू के संगठन सचिव रामविलास सिंह, विपिन बिहारी सिंह, प्रमुख रीना कुमारी, मुखिया आलोक कुमार आदि थे.
निकाली रैली : सुलतानगंज . सरदारी चौधरी राष्टीय उच्च विद्यालय से बच्चों ने रैली निकाली. पंचायत लोक शिक्षा केंद्र असियाचक द्वारा म वि असियाचक से प्रभात फेरी निकाला गया. मुखिया संतोष कुमार मंडल,वरीय प्रेरक वसंत कुमार,प्रअ कुमार दीपक सहित शिक्षक, आशा, जीविका, टोला सेवक, सेविका, साक्षरता कर्मी, जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे.
मध्य विद्यालय मसदी पूर्व से प्रभातफेरी निकाली गयी. स्कूल प्रधान मंजू कुमारी के नेतृत्व में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने लोगों को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. कटहरा मे साइकिल रैली स्कूली बच्चो ने निकाली.मुखिया अमित कुमार रवि सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.
जदयू ने बनायी टीम : जगदीशपुर . प्रखंड के मुखेरिया मे जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक इबरार आलम की अध्यक्षता में हुई. जिला प्रवक्ता परवेज अख्तर भी शामिल हुये. मानव शृंखला के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जो पूरे प्रखंड में घूम-घूम कर मॉनिटरिंग करेगी. बैठक मे मो साजिद, परशुराम दास, शाहीन अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement