10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटू ने कोर्ट में किया सरेंडर राहुल हत्याकांड. पुलिस कर रही थी पिता से पूछताछ

भागलपुर : तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी में चार जनवरी को सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक कुमार दास के घर नौकरानी के बेटे राहुल की हत्या मामले का आरोपित नौकर रामप्रवेश चौधरी उर्फ छोटू ने मंगलवार को एडीजे प्रथम सह पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. राहुल की हत्या के बाद से ही […]

भागलपुर : तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी में चार जनवरी को सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक कुमार दास के घर नौकरानी के बेटे राहुल की हत्या मामले का आरोपित नौकर रामप्रवेश चौधरी उर्फ छोटू ने मंगलवार को एडीजे प्रथम सह पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. राहुल की हत्या के बाद से ही सेवानिवृत्त डीएसपी का बेटा संदीप और उस घर का नौकर छोटू फरार चल रहा था. पुलिस ने दाेनों की गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में प्रे किया था.

पिता से थाने में पूछताछ हो रही थी, बेटे ने उसी समय कर दिया सरेंडर : मंगलवार की सुबह राहुल के परिजन जवारीपुर स्थित छोटू के घर पर पहुंचे. वह जानना चाह रहे थे कि छोटू कहां है. वहां जाने पर उन लोगों ने छोटू और उसके पिता को वहां देखा. उन लोगों ने दौड़ कर दोनों को पकड़ लिया. छोटू भागने में सफल रहा. पुलिस को सूचना मिली और तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस छोटू के पिता को पूछताछ के लिए थाना लेकर गयी. जिस समय छोटू के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही थी उसी समय छोटू ने कोर्ट में सरेंडर किया. छोटू ने शातिर अपराधी की तरह कोर्ट में सरेंडर किया, पुलिस को उसके सरेंडर करने की सूचना भी नहीं मिली.
छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट में किया था प्रे
सेवानिवृत्त डीएसपी के घर नौकरानी के बेटे राहुल के हत्यारोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
चार जनवरी को तिलकामांझी के विक्रमशिला कॉलोनी में सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक कुमार दास के घर में नौकरानी के बेटे राहुल की हत्या कर दी गयी थी
मंगलवार को राहुल के परिजनों ने छोटू और उसके पिता को पकड़ लिया, छोटू भागने में सफल रहा
वह यहीं छिपा था तो पुलिस पता क्यों कर पा रही थी : राहुल की हत्या के बाद सेवानिवृत्त डीएसपी का बेटा संदीप और नौकर छोटू जिस तरह फरार हो गये उसे देखते हुए पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठे हैं. राहुल के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सेवानिवृत्त डीएसपी के बेटे और नौकर को भागने का समय दिया गया. पुलिस उन दोनों का पता नहीं कर सकी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आते ही फरार हो गया
सेवानिवृत्त डीएसपी के परिजन राहुल की हत्या कर उसके शव को तार से टांगने की घटना के बाद से ही सेवानिवृत्त डीएसपी का बेटा संदीप, उसकी मां और घर का नौकर छोटू फरार था. राहुल के शव के पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हो गया कि उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जब सेवानिवृत्त डीएसपी के घर पहुंची तो घर पर कोई नहीं था. राहुल की हत्या का संदेह पूरी तरह से छोटू और संदीप पर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें