भागलपुर : उत्तर-पश्चिमी हवाआें व तेज धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली है. दिन ढलने के बावजूद लोगों को ठंड का एहसास थोड़ा कम हुआ. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन बाद से दिन-रात के तापमान में और भी सुधार होने की उम्मीद है. सोमवार की तुलना में 1.6 डिग्री सेल्सियस उछल कर मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया
जबकि एक डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा. हवाओं ने अपना रुख पछुआ से हट कर पश्चिम-उत्तरी किया तो आर्द्रता सोमवार के 95 से घट कर मंगलवार को 82 प्रतिशत पर आ गयी. दिन भर हवाएं 3.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से बही.