मानव शृंखला. तैयारी को लेकर बैठकों का दौर जारी
Advertisement
महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
मानव शृंखला. तैयारी को लेकर बैठकों का दौर जारी मानव शृंखला को लेकर प्रखंडों में रैली निकालने व बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर ग्रामीण जुट गय ेहैं. बिहपुर : हिलाओं ने मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड में सोमवार को जागरूकता […]
मानव शृंखला को लेकर प्रखंडों में रैली निकालने व बैठकों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी से लेकर ग्रामीण जुट गय ेहैं.
बिहपुर : हिलाओं ने मानव शृंखला कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड में सोमवार को जागरूकता रैली निकाली बिक्रमपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 33 से सेविका नंदनी देवी व सहायिका रतनमाला व केंद्र संख्या 119 की सेविका पिंकी कुमारी व सहायिका सुनीता देवी की अगुवाई में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. महिला विकास समाज के सचिव वीरेंद्र नाथ चोपड़ा व आशा कार्यकर्ता इंदू देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने जागरूकता रैली निकाली. प्रखंड के अन्य कई पंचायतों में महिलाओं ने इस प्रकार की जागरूकता रैली निकाल लोगों को मानव शृंखला कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
21 को राज्य के सभी खिलाड़ी व खेल संघ के पदाधिकारी भी मानव शृंखला में शामिल होंगे. प्रखंड के रेलवे मैदान पर शुरू हुए बिहार राज्य जूनियर बाल बैडमिंटन टीम के लिए दोनाें वर्गों के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 21 के बजाय 20 जनवरी को होगा. राज्य बाल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि तिथि में यह बदलाव 21 को पूरे राज्य में आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर किया गया है. शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत सजौर मुख्यालय बाजार में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि व जीविका के कर्मियों ने मानव शृंखला को ले जागरूकता रैली निकाली. मानव शृंखला की यह रैली सजौर थाना परिसर के सामने से निकल कर दुर्गा मंदिर के प्रांगण तक पहुंची. दुर्गा मंदिर में मानव शृंखला के शत प्रतिशत सफलता को लेकर अभ्यास किया गया. शाहकुंड में प्रेरक टोला सेवक व तालमी मरकज के कर्मियों ने केआरपी करुणा दास प्रखंड समन्वयक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. मौके पर सजौर थानाध्यक्ष अमर कुमार, मुखिया आलोक कुमार, मंजू देवी, अरुणा देवी, नंदलाल कुमार, अनिता देवी, जिला पार्षद मंजू देवी, पंसस निवास साह, इंद्र साह सहित सैकड़ों ग्रामीण व कर्मी मौजूद थे. पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के परशुरामपुर के मवि परिसर में सोमवार को वार्ड सदस्यों, पंचायत समिति व प्रबुद्ध लोगों की बैठक मुखिया पवन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखिया ने शराब पीने की लत को सामाजिक बुराई बताते हुए नीतीश कुमार के 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण करने की योजना का समर्थन किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने इस योजना में सहयोग करने का तथा भाग लेने का संकल्प लिया.मौके पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सुमंत कुमार सुमन, पंचायत सचिव वेद प्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, शिव कुमार यादव, मेदो यादव, मनोज यादव, श्रवण यादव आदि के अलावा वार्ड सदस्य व गण्यमान्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement