मामला सदानंदपुर बैसा पंचायत का
Advertisement
नौजवान भी ले रहे वृद्धा पेंशन का लाभ
मामला सदानंदपुर बैसा पंचायत का कहलगांव : प्रखंड में धड़ल्ले से नौजवान भी वृद्धा पेंशन का लाभ ले रहे हैं. प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत में सौ से भी अधिक युवक जाली दस्तावेज के सहारे वृद्धा पेंशन उठा रहे हैं. पंचायत सचिव द्वारा जांच के बाद ही वृद्धा पेंशन की स्वीकृति होती है. पंचायत के […]
कहलगांव : प्रखंड में धड़ल्ले से नौजवान भी वृद्धा पेंशन का लाभ ले रहे हैं. प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत में सौ से भी अधिक युवक जाली दस्तावेज के सहारे वृद्धा पेंशन उठा रहे हैं. पंचायत सचिव द्वारा जांच के बाद ही वृद्धा पेंशन की स्वीकृति होती है. पंचायत के सुब्बा टोला निवासी उमेश प्रसाद सिंह की वृद्धा पेंशन वर्ष 2008-09 में स्वीकृत हुई थी. उसकी उम्र 2016 की मतदाता सूची में 40 साल दर्शायी गयी है. इस हिसाब से वर्ष 2008-09 में उसकी उम्र 33 वर्ष होती है. मीरा देवी की उम्र मतदाता सूची में 33 वर्ष थी.
क्या है प्रक्रिया : वृद्धा पेंशन के लिए प्रारूप भर कर बीडीओ को सौंपना पड़ता है. साथ में अपना मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची व बीपीएल सूची भी देनी पड़ती है. बीडीओ प्रारूप को जांच के लिए पंचायत सचिव को देते हैं. इसके बाद आवेदन प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय से होते हुए पेंशन आवंटन प्रपत्र पांच के जरिये जारी होता है.
फर्जी दस्तावेज के सहारे उठा रहे वृद्धा पेंशन : सदानंदपुर बैसा पंचायत में सौ से भी अधिक लोग जाली दस्तावेज के सहारे वृद्धा पेंशन उठा रहे हैं. इनमें नरेश महोली (54), बनारसी महोली (58), राजन दास (57), बासुदेव दास (52), विश्वनाथ सिंह (56), भोला मुनि (48), सौदागर तांती (57), राजेंद्र सिंह (54), चतुर्भुज मुनि (39), शंकर मुनि (42), उमा देवी (57), अच्छी मुनि (52), लीवर मंडल (57), नीना देवी (57), नरेश मंडल (58), किरान मंडल (42), विमला देवी (47), हरिमोहन उरांव (42), उर्मिला देवी (52), बसंत मंडल (54), शेषनाथ उरांव (42), ब्रह्मदेव मंडल (52), रानी देवी (51), प्रभु मंडल (55), कमलेश्वरी मंडल (57), आनंदी मंडल (59), चंद्रदीप मंडल (55), सीताराम मंडल (54), रोहिन मंडल (59), कुसुमि देवी (57), सुनकी देवी (55), पार्वती देवी (58), सुदामा देवी (49).
कहते हैं एसडीओ : कहलगांव एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि इन सूचनाओं की जांच करायी जायेगी. वृद्धापेंशन पाने वाले नौजवानों का नाम लाभुक के लिस्ट से काटा जायेगा. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement