भागलपुर में परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद झुका आयोग
Advertisement
एसएससी परीक्षा के बने 15 केंद्र
भागलपुर में परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद झुका आयोग भागलपुर : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा अब भागलपुर में भी होगी. परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद आयोग को झुकना पड़ा. भागलपुर में 15 व बांका में 12 परीक्षा केंद्रों पर एसएससी की परीक्षा होगी. परीक्षा चार चरणों में 29 जनवरी, 5, 19 व 24 […]
भागलपुर : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा अब भागलपुर में भी होगी. परीक्षार्थियों के आंदोलन के बाद आयोग को झुकना पड़ा. भागलपुर में 15 व बांका में 12 परीक्षा केंद्रों पर एसएससी की परीक्षा होगी. परीक्षा चार चरणों में 29 जनवरी, 5, 19 व 24 फरवरी को होगी. चारों दिन दो पाली में 120 मिनट की परीक्षा ली जायेगी. 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा ऑफलाइन होगी पर इसकी रिपोर्ट आयोग को ऑनलाइन भेजी जायेगी. एसएससी परीक्षा आयोजित करने को लेकर पटना से आये
एसएससी परीक्षा के…
अपर सचिव योगेंद्र राम की अगुवाई में घंटों बैठक हुई. बैठक में सीनियर डिप्टी कलेक्टर व परीक्षा के नोडल अफसर दीपू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी, सहायक नोडल अधिकारी जनार्दन विश्वास के अलावा बांका जिला के भी अधिकारी मौजूद थे.
ऑफलाइन होगी परीक्षा
परीक्षा ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन होगी. चार चरणों में दो-दो पाली में परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. सेंटर सुपरिटंडेंट को प्रशिक्षित किया जा रहा है. आब्जर्वर व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाक्स खुलेगा.
हजारों परीक्षार्थियों को लाभ
भागलपुर में परीक्षा की मांग कर रहे हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. पिछले कई दिनों से परीक्षार्थी भागलपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे. बकायदा आयुक्त व जिला पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. परीक्षा केंद्र बनाये जाने से अब उन्हें दूसरे राज्यों का रूख नहीं करना होगा. रोजाना करीब 20 हजार विद्यार्थी 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे पायेंगे. चार दिनों में करीब 80 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे.
निष्पक्ष, स्वच्छ व कदाचार मुक्त होगी परीक्षा : अपर सचिव
आयोग के अपर सचिव योगेेंद्र राम ने बताया कि भागलपुर के 15 व बांका के 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. निष्पक्ष, स्वच्छ, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आयोग दृढ़ संकल्पित है. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची सौंपी जा चुकी है. परीक्षा के दौरान लॉ एंड आर्डर का विशेष ध्यान रखा जायेगा.
15 केंद्रों पर चार चरणों में होगी
परीक्षा : सीनियर डिप्टी कलेक्टर
परीक्षा के नोडल पदाधिकारी बनाये गये सीनियर डिप्टी कलेक्टर दीपू कुमार ने बताया कि भागलपुर में 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र चिह्नित कर लिये गये हैं. चार चरणों में रोजाना दो पाली में परीक्षा होगी. परीक्षा 120 मिनट की होगी. परीक्षा की रोजाना ऑनलाइन रिपोर्ट भी भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement