बिहपुर : प्रखंड में बनने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बुधवार को प्रखंड के कई मुहल्लों में बच्चों ने मानव शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली. कई स्कूलों से बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. मवि पछियारी टोला, औलियाबाद के स्कूली बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. रैली का संचालन शिक्षक रविशंकर झा,अनिता कुमारी,वीणा कुमारी व अन्य कर रहे थे. प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के जिला सचिव श्यामनंदन सिंह ने भी लोगों को नशे से दूर रहने व मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. मवि पछियारी टोला,औलियाबाद और अन्य स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों ने मानव शृंखला को लेकर पूर्वाभ्यास किया.
Advertisement
मानव शृंखला के लिए निकाली जागरूकता रैली
बिहपुर : प्रखंड में बनने वाली मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए बुधवार को प्रखंड के कई मुहल्लों में बच्चों ने मानव शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली. कई स्कूलों से बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. मवि पछियारी टोला, औलियाबाद के स्कूली बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में […]
गोपालपुर . प्रखंड के बीआरसी में बुधवार को बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने 31 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व संकुल समन्वयकों के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला के पूर्व जनजागरण के लिए 20 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
नवगछिया : बीडीओ राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इसमें 25 मोटरसाइकिल शामिल थीं. सभी साहू परबत्ता पहुंचे. वहां के इंटर स्तरीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ साहू परबत्ता सहित आसपास के गांवों में घूमकर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की गयी.
सन्हौला . प्रखंड परिसर के ट्राइसेम भवन में मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की एक बैठक बीडीओ जयबर्धन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि सन्हौला- घोघा मुख्य मार्ग तक 17 किलोमीटर और रसलपुर थाना से झारखंड सीमा के दिग्घी गांव तक 16 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसमें क्षेत्र के सभी मध्य विद्यलाय के बच्चे शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement