खरीक : खरीक के कोसीपार भवनपुरा पंचायत के रतनपुरा गांव के हरदेव साह के पुत्र रवि साह की हत्या दिल्ली में अपराधियों ने कर दी है. रवि दिल्ली में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. ड्यूटी पर जाने के दौरान अपराधियों ने उससे छिनतई का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने रवि को छुरे से गोद कर मार डाला. दिल्ली में ही
मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. बुधवार को उसका शव उसके पैतृक गांव के लिए भेजा गया. रवि की शादी चार साल पूर्व ही हुई थी. उसे एक पुत्र व एक पुत्री भी है. रवि की हत्या के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. घटना के बाद से रतनपुरा गांव के लोग शोक संतप्त हैं.