10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश

मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास के दौरान शिक्षक बच्चे व महिलाएं. जगदीशपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र जगदीशपुर में सोमवार को एक कार्यशाला हुई, जिसमें मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को निर्मित होने वाले मानव शृंखला पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में बीइओ ने सभी शिक्षकों से कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के नाम […]

मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास के दौरान शिक्षक बच्चे व महिलाएं.

जगदीशपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र जगदीशपुर में सोमवार को एक कार्यशाला हुई, जिसमें मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को निर्मित होने वाले मानव शृंखला पर चर्चा की गयी. कार्यशाला में बीइओ ने सभी शिक्षकों से कक्षा पांच से आठ तक के छात्रों के नाम तथा संख्या व शिक्षकों के नाम व संख्या उपलब्ध कराने को कहा..प्रत्येक दिन चेतना सत्र में बच्चों से मानव शृंखला की पूरी जानकारी देना है. स्कूल में प्रत्येक दिन चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता,
विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शनिवार को प्रभात फेरी निकाल कर अभिभावकों को जागरूक करना तथा कार्यक्रम में जोड़ने के लिए प्रयास करना. बीइओ शिवचंद्र यादव ने कहा कि मानव शृंखला के दिन सभी छात्रों के साथ शिक्षक एक घंटा पूर्व ही तय स्थल पर पहुंचे. उक्त तिथि को शत प्रतिशत बच्चों तथा शिक्षकों को उपस्थित रहना है. किसी भी शिक्षक को अवकाश नहीं मिलेगा और कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. कार्यशाला के पश्चात सभी शिक्षकों ने मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया. मौके पर आशुतोष चंद्र मिश्रा, डाॅ दिनेश कुमार, राजकिशोर ठाकुर, अमित रंजन, बदरुद्दजा, सुभाष चंद्र पासवान, अवधेश आलोक, विनय कुमार, चंदन कुमार, रामचंद्र साह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
वहीं सन्हौला में मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड विकास पदा धिकारी जयबर्धन गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियो, साक्षरता मिशन पर कर्यरत प्रेरक,जीविका कर्मी के साथ बैठक कर मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में जदयू प्रखंड अध्य्क्ष प्रमोद मंडल, शिव कुमार साह, सौकत अंसारी, कुणाल कुमार शर्मा, संजीत सुमन, संगीता सिन्हा, राजीव राय, कुंदन कुमार ,विकास कुमार, सुशील कुमार, कविता कुमारी , सहित काफी लोग मौजूद थे. बैठक के बाद मानव शृंखला बनाने का प्रखंड परिसर में पूर्वाभ्यास किया गया.
कीर्तनिया पंचायत भवन में मानव शृंखला को लेकर चर्चा
पीरपैंती. बिहार में शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को मानव शृंखला की सफलता के लिए सोमवार को कीर्तनिया पंचायत भवन में सोमवार को परिचर्चा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष शिव कुमारी देवी ने की. मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुम्पा ने शराब पीने को सामाजिक बुराई बताते हुए सरकार द्वारा घोषित मानव शृंखला निर्माण को सफल बनाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम को संपादित करने के लिए अनुमंडल कार्यालय से पत्र प्रेषित किया गया था. मौके पर पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य, सदस्य सहित गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें