7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से भागलपुर में पुलिस का ऑपरेशन नकेल

भागलपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन नकेल’ शुरू किया है. शुक्रवार देर रात एसएसपी राजेश कुमार ने कोतवाली परिसर में जिले के 25 थानों के 70 एएसआइ, एसआइ, एसएचओ, इंस्पेक्टर, डीएसपी व एएसपी को इस अभियान की जानकारी दी और तुरंत 35 टीमों […]

भागलपुर: जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भागलपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन नकेल’ शुरू किया है. शुक्रवार देर रात एसएसपी राजेश कुमार ने कोतवाली परिसर में जिले के 25 थानों के 70 एएसआइ, एसआइ, एसएचओ, इंस्पेक्टर, डीएसपी व एएसपी को इस अभियान की जानकारी दी और तुरंत 35 टीमों का गठन कर छापेमारी के लिए क्षेत्र में भेज दिया.

आना चाहिए रिजल्ट : ऑपरेशन नकेल का नेतृत्व खुद एसएसपी कर रहे हैं. अभियान से पूर्व पुलिस अफसरों की ब्रीफिंग में एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि हर हाल में इस अभियान का रिजल्ट चाहिए. कोई बहाना नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन एक टीम कम से कम एक अपराधी, फरारी, आरोपी को अवश्य पकड़े, नहीं तो अफसरों पर कार्रवाई होगी. यह अभियान लगातार चलेगा.

हर दिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे और शाम में छह से रात आठ बजे तक थाने में सिपाही से लेकर हर थानाध्यक्ष तक मौजूद रहेंगे. पेट्रोलिंग में निकले अफसरों को इससे मुक्त रखा गया है. थानों में उपस्थिति से इनकी हाजिरी बनेगी. वायरलेस के जरिये खुद एसएसपी पुलिस अफसरों की हाजिरी लेंगे.

कोताही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. थानों में पहुंचने के बाद यह तय होगा कि आज किसके यहां ऑपरेशन नकेल चलाना है. इंस्पेक्टर व डीएसपी इन अभियान की औचक जांच करेंगे. अगर कोई अफसर अनुपस्थित है तो उसका कारण भी हाजिरी के समय बताना होगा.

दिलायी शपथ
अभियान शुरू होने से पूर्व एसएसपी ने ब्रीफिंग में शामिल पुलिस अफसरों को सामूहिक शपथ दिलायी. एसएसपी ने कहा- हम अपराधियों के नाक में नकेल डाल कर रहेंगे. एसएसपी की बात को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीन बार दोहराया और इस अभियान के लिए कूच कर गये.

दो घंटे में बनायें अपराधियों की सूची
एसएसपी ने हर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि शनिवार को दो घंटे के अंतराल में संबंधित थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार हो. एक सूची पहले से बनी हुई है, जिसे और समृद्ध करने की आवश्यकता है. तीनों एसडीपीओ सूची की मॉनीटरिंग करेंगे. उसी सूची के आधार पर ऑपरेशन नकेल चलाया जायेगा.

गश्ती दल 50 व एसएचओ 30 की करेंगे जांच
एसएसपी ने बताया कि हर दिन थाना का गश्ती दल 15 स्थानों पर जाकर 50 संदिग्धों की जांच करेंगे. उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित करेंगे. इसी तरह एसएचओ एक दिन में 30 संदिग्धों की जांच करेंगे. ऐसे में एक दिन में करीब छह हजार संदिग्धों की जांच हो सकेगी. इसमें किसी भी कीमत पर कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

पुलिस अफसर व बल की कमी नहीं
एसएसपी ने कहा कि ऑपरेशन नकेल के लिए जिले में पुलिस अफसर व बल की कमी नहीं है. हर थाने में पर्याप्त संख्या में अफसर व बल हैं. अगर फिर भी कम होता है तो पुलिस लाइन से अफसर व बलों को अभियान में भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि भागलपुर के दोनों जेलों में जगह की कमी नहीं है. पुलिस अफसर अपराधियों को पकड़ कर लाये और जेल भेजे.

छह घंटे ड्यूटी, चार घंटे आराम
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक पुलिसकर्मी से बैल की तरह काम नहीं लिया जायेगा. छह घंटे की ड्यूटी होगी तो चार घंटे का उन्हें आराम मिलेगा. संबंधित थाने के एसएचओ ड्यूटी अवधि की निर्धारण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी अफसर व बल से अगर ड्यूटी ली जाती है, तो उन्हें आराम भी देना है. इस अभियान में बेहतर काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें