शाहकुंड: शाहकुंड में दो दिनों में प्रेम करने वालों को जान गंवानी पड़ी. गुरुवार को पचरूखी गौचर बहियार में हबीबपुर थाना क्षेत्र के कड़ोरी बाजार के ओमदत्त चौधरी का शव मिला था. प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर दी गयाी थी. वहीं गुरुवार की रात शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौनी पंचायत के रसुल्ला गांव में उमेश मंडल के पुत्र नंदकिशोर मंडल (18) को प्रेम करने की सजा मौत के रूप में मिली.
उसकी प्रेमिका के घरवालों ने घर में बंद कर उसे पीट-पीट कर मार डाला. लाठी-डंडे व धारदार कचिया से उसपर प्रहार किया गया. इस दौरान उसके परिजन दबंगों के आगे बेबस बने रहे. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे गांव के समीप एक बगीचे में फेंक दिया. परिजन उसे शाहकुंड पीएचसी ले गये, जहां से उसे गंभीर अवस्था में मायागंज रेफर किया गया. मायागंज अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों के अनुसार नंदकिशोर मंडल उच्च विद्यालय अंबा में दसवीं कक्षा का छात्र था. गांव की ही अपनी क्लासफेंंड से वह प्रेम करता था. यह प्रेमिका के घर वालों को कतई मंजूर न था.
आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
मृतक के पिता उमेश मंडल के बयान पर रसुल्ला गांव के चंद्रशेखर मंडल, गणेश मंडल, सुनील मंडल, मृत्युंजय मंडल, पंकज मंडल, फुचूल मंडल, दीपक कुमार व कार्तिक कुमार के विरुद्ध शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने चंद्रशेखर मंडल व पंकज मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
छात्र की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. इस कांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष, शाहकुंड