10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये रिजर्वेशन चार्ट में विक्रमशिला के यात्रियों को मिली 10% छूट

भागलपुर : ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन की पहली सूची जारी होने के बाद अगर ट्रेनों में सीट बच जाती है, तो उन बचे सीटों पर आफ्टर चार्टिंग के तहत रिजर्वेशन करानेवाले व्यक्ति को रेलवे 10 प्रतिशत छूट देगा. यह स्कीम नये साल से पूरे देश के रेलवे स्टेशन पर शुरू हो […]

भागलपुर : ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन की पहली सूची जारी होने के बाद अगर ट्रेनों में सीट बच जाती है, तो उन बचे सीटों पर आफ्टर चार्टिंग के तहत रिजर्वेशन करानेवाले व्यक्ति को रेलवे 10 प्रतिशत छूट देगा. यह स्कीम नये साल से पूरे देश के रेलवे स्टेशन पर शुरू हो गया है.

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा शुरू हो गयी है. इस योजना का लाभ भागलपुर से रवाना होनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्रियों को मिला. रिजर्वेशन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा शुरू हो गयी है. इस योजना का लाभ आपको चलती ट्रेन में टीटीइ से भी मिलेगा. अगर चलती ट्रेन में सीट खाली है और आप टीटीइ से टिकट खरीदते हैं तो किराये में आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

आॅनलाइन भी फायदा
आप इस ऑफर का फायदा आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करके ले सकते हैं. यह अवधि 30 मिनट के लिए होगी. अब तक बुकिंग चार्ट जारी होने के बाद केवल काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें