शुक्रवार को मसजिद परिसर में हुए दो गुटों के बीच हुए मारपीट में मसजिद के संयुक्त सचिव मो जहांगीर उर्फ गब्बर व मो इदरीस घायल हो गये. दोनों का उपचार मायागंज अस्पताल में कराया गया. मामले को लेकर मो जहांगीर ने थाना में वार्ड पार्षद मो नसीमउद्दीन, मोईन मिस्त्री, मो कुरबान, मो हसन सहित 33 लोगों पर इशाकचक थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मसजिद के सचिव मो सजीम ने कहा कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर एसएसपी, जिलाधिकारी को आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि मसजिद तामिरी विवाद को पार्षद गुट तूल दे रहा है. पार्षद गुट के लोगों ने बताया कि वर्तमान सचिव मनमाना रूप से काम कर रहे हैं. यहां की जनता सचिव के काम से नाराज है. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों गुट ने थाना में काउंटर केस दर्ज कराया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.