13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 47 फर्जी नियोजित शिक्षक होंगे बरखास्त

भागलपुर:47 फर्जी शिक्षक जल्द ही बरखास्त कर दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की ‘कुंडली’ बनाने में जुट गया है. बरखास्तगी के लिए संबंधित नियोजन इकाई को चिट्ठी जल्द भेजी जायेगी. गलत व फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पानेवाले इन शिक्षकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पिछले माह प्राथमिकी दर्ज करवा […]

भागलपुर:47 फर्जी शिक्षक जल्द ही बरखास्त कर दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों की ‘कुंडली’ बनाने में जुट गया है. बरखास्तगी के लिए संबंधित नियोजन इकाई को चिट्ठी जल्द भेजी जायेगी. गलत व फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पानेवाले इन शिक्षकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पिछले माह प्राथमिकी दर्ज करवा चुका है.

अब शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को बरखास्त करने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुताबिक 47 शिक्षकों के द्वारा बिहार एलीमेंट्री टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (बीइटीइटी) का रिजल्ट कार्ड (अंक प्रमाण पत्र) प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत होता है. शिक्षकों ने साजिश कर अभिलेखों को तैयार व प्रस्तुत कर प्रारंभिक शिक्षकों की नौकरी इसी बीइटीइटी के रिजल्ट कार्ड के आधार पर प्राप्त किया है. इस कार्य में अन्य अज्ञात लोगों की सहभागिता परिलक्षित होती है.

नौकरी के लिए जाति ही नहीं, पिता का नाम भी बदल दिया
47 शिक्षकों द्वारा सत्यापित बीइटीइटी 2011 का अंक प्रमाण पत्र का सत्यापन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से करवाया गया. समिति ने जांच प्रतिवेदन में पाया कि इन शिक्षकों में कोई भी शैक्षणिक तौर पर योग्य नहीं हैं. उन्होंने गलत दस्तावेज मुहैया करवाये. नौकरी के लिए कई शिक्षकों ने तो अपनी जाति ही नहीं बल्कि पिता का नाम भी बदल दिया.
बरखास्त करने के लिए लिखी जायेगी चिट्ठी : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा जांच की जा चुकी हैं. 47 शिक्षकों को बरखास्त करने के लिए चिट्ठी लिखी जायेगी. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें