10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ निकाली रैली

भागलपुर : नोटबंदी किये जाने के बाद जनता को हुई परेशानियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार काे स्टेशन चौक से लेकर कचहरी चाैक तक जनाक्रोश रैली निकाली. यह रैली स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग, घंटाघर चाैक, बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड, कचहरी चाैक होकर समाहरणालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर जिला […]

भागलपुर : नोटबंदी किये जाने के बाद जनता को हुई परेशानियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार काे स्टेशन चौक से लेकर कचहरी चाैक तक जनाक्रोश रैली निकाली. यह रैली स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग, घंटाघर चाैक, बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड, कचहरी चाैक होकर समाहरणालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि नोट बंदी इस देश के गरीबों एवं ईमानदार लोगों के साथ एक धोखा है.

कांग्रेस इस फैसले का कड़ा विरोध करती है. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि इस नोटबंदी से सबसे ज्यादा इस देश की महिलाएं परेशान एवं प्रताड़ित हुई हैं. प्रदेश महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी के नहीं बल्कि इसके तरीके की खिलाफत करती है. अधूरी तैयारी के साथ किये गये नोटबंदी का खामियाजा देश के किसान, गरीबों, मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. सभा को संजय कुमार सिन्हा, सुनंदा रक्षित, अभिषेक चौबे ने संबोधित किया. मौके पर रविंद्र नाथ यादव, राकेश किशोर, रंंजीत कुमार, प्रीतम कुमार, शिवशंकर सिन्हा, मिंटू कुरैशी, मो बाबर, सुजीत जोशी, मो कमर आलम, अमित साह, रमीर रजा, उषा रानी, पूनम मिश्रा, पिंकी भारती, किरण सिंह, मोहिनी देवी समेत एनएसयूआइ, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता माैजूद रहे.

नोटबंदी के खिलाफ जन कन्वेंशन 30 को : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी-जिला कमेटी की ओर से तांती बाजार, चंपानगर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सरिता सिन्हा ने की. बैठक में नोटबंदी से आम लोगों की परेशानी पर चर्चा हुआ. इसी दौरान 30 दिसंबर को खुला जन कन्वेंशन करने का निर्णय हुआ. बैठक में राज्य सचिव मंडल अरुण कुमार मिश्र, सारंधर पासवान, दशरथ प्रसाद, सुभाष तांती, मनोहर मंडल, विनोद मंडल, पटवारी किस्कू, अरुण मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें