भागलपुर: अब्दुल कैयुम अंसारी बुनकर मंच के अध्यक्ष हसनैन अंसारी ने मुख्यमंत्री को बुनकरों की समस्या से अवगत कराया. मुख्यमंत्री के नाम दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि फिलहाल बुनकर समुदाय अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार, बुनकरों के लिए जो योजना बनायी जाती है, उसके लाभ से परंपरागत बुनकर काफी दूर रह जाते हैं.
उन्होंने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से बुनकरों की समस्या गिनाते हुए पूंजी का अभाव, सूत आपूर्ति का अभाव, बिक्री केंद्र की समस्या, आधुनिक डाइंग फिनिसिंग का अभाव, बुनकर बहुल क्षेत्र चंपानगर में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, बुनकर बच्चों को मिलनेवाली छात्रवृत्ति 100 से बढ़ा कर 500 रुपये करना आदि मांग की है.