भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के फैक्टरी रोड में अपनी बुआ के घर रह रही एक 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के लड़के ने अपहरण कर दुष्कर्म किया. गुरुवार को इस बाबत बरारी थाने में लड़की और उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
दर्ज प्राथमिकी में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया तिरसोनी निवासी लड़की की मां ने बताया कि मैं एक गरीब महिला हूं. पति के मृत्यु हो जाने कारण बरारी फैक्टरी रोड में एक माह पहले हम अपने ननद के घर काम धंधा के लिए आये थे. 21 मई की शाम बगलगीर रतन चौधरी, अमर चौधरी, राणा चौधरी ने मेरी बेटी को बहला फुसला कर अपने घर ले गया और उसे साथ दुष्कर्म किया.
वहीं लड़की ने बताया रतन चौधरी मुङो अपने नानी के घर देवघर लेकर चला गया था. वहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया.