7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख के सौ के नोट, पांच सौ के पांच लाख

अब नहीं होगी नकदी की दिक्कत, आये साढ़े पांच सौ करोड़ के नये नोट भागलपुर : पांच सौ के नये नोट की बड़ी खेप अभी नहीं आयी है. बुधवार काेरिजर्व बैंक के द्वारा स्टेट बैंक को जो साढ़े पांच सौ करोड़ भेजे गये हैं,उसमेंं पांच सौ का नया नोट मात्र पांच लाख ही हैं. एक […]

अब नहीं होगी नकदी की दिक्कत, आये साढ़े पांच सौ करोड़ के नये नोट

भागलपुर : पांच सौ के नये नोट की बड़ी खेप अभी नहीं आयी है. बुधवार काेरिजर्व बैंक के द्वारा स्टेट बैंक को जो साढ़े पांच सौ करोड़ भेजे गये हैं,उसमेंं पांच सौ का नया नोट मात्र पांच लाख ही हैं. एक सौ रुपये के भी मात्र एक लाख ही आये हैं. बाकी सभी नोट दो हजार के ही हैं. बुधवार को स्टेट बैंक ने चेस्ट से सभी दूसरे बैंकों को राशि दे दी हैं. स्टेट बैंक अपने पास एक करोड़ रुपये रखे हैं. वहीं पांच सौ रुपये के नये नोट बहुत कम मात्रा में आने के कारण लोगों को इस नोट से कुछ दिन और दूर रहना पड़ सकता है. लेकिन कुछ दिन बाद पांच सौ के नये नोट सभी एटीएम में मिलने लेंगे. अभी आये पांच सौ के नोट एटीएम में भी नहीं रखे जा सकते हैं. अब लोेगों को बैंक एकाउंट से ही पैसा निकालने पर पांच सौ के नोट मिल सकते हैं.
अभी एटीएम में दो हजार के ही नोट : पांच सौ के पांच लाख ही नोट आने के कारण पांच सौ के नोट अभी एटीएम में नहीं मिल सकते हैं. अभी कुछ दिन और इसका इंतजार करना होगा. अभी एटीएम से दो हजार के ही नोट मिलेंगे. किसी -किसी एटीएम में बैंक के पास सौ के नोट उपलब्धता को लेकर सौ के नोट भी एटीएम में डाले जात हैं.
इनकम टैक्स को भेजी गयी रिपोर्ट : इनकम टैक्स के कोलकाता हेड क्वार्टर से आठ नवंबर से अभी तक बैंकों में जमा होने वाले पुराने नोट और नये खाते को लेकर स्टेट बैंक मुख्य कार्यालय से रिपोर्ट लेने को लेकर पत्र भेजा गया था. इस पत्र के बाद स्टेट बैंक ने सारी रिपोर्ट भेज दी है. स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर भवेश कुमार खां ने बताया कि यह तो बैंक की प्रक्रिया है. बैंक हर साल रिपोर्ट भेजती है. अभी आठ नवंबर से नोट बंदी के बाद से रिपोर्ट मांगी गयी थी उसे भेज दिया गया है.
बंद एटीएम से भी निकल रहे थे नोट : बुधवार को शहर के कई एटीएम जिससे नोट नहीं निकल रहा था उससे भी नोट निकलना शुरू हो गया . कई दिनों से बरारी हाउसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रखे खराब दोनों मशीन को ठीक कर दिया गया, उससे भी नोट निकल रहा था. बरारी के लोग कई दिनों से इसको लेकर परेशान थे. मशीन ठीक होने और उससे रुपये निकलने से लोग बहुत हद तक राहत की सांस ली. वहीं शहर के कई एटीएम सोमवार से ही रुपये उगल रहे थे. सभी एटीएम से दो हजार और सौ के भी नोट निकल रहे थे. हर कोई सौ के नोट पाकर भी खुश हो रहा था. दो हजार पाने वाले के चेहरे पर खुशी कम थी.
पांच सौ के इतने कम नोट एटीएम में भी नहीं रखे जा सकते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें