कहलगांव : शहर के राज घाट निवासी राकेश राम (25) की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सोमवार को एक मछुआरे ने गंगा में एक वाइपर पकड़ कर बोरी में बंद कर रखा था. उसे अजगर का बच्चा समझा जा रहा था. राकेश बोरी खोलकर लोगों को सांप दिखा रहा था. बोरी खोलने पर सांप के साथ कुछ युवक सेल्फी लेने लगे.
इसी दौरान सांप बोरी से उछल कर बाहर सड़क पर आ गया. राकेश सांप को पूंछ की तरफ से पकड़कर बोरी में घुसा रहा था. तभी गुस्साये वाइपर ने उसे काट लिया. इसके बाद भी युवक इसी भ्रम में रहा कि उसे अजगर ने काटा है. इसलिए वह अस्पताल नहीं गया. सांप ने जिस जगह उसे काटा था, वहां सुबह होते-होते काफी सूजन हो गया. इसके बाद युवक अनुमंडल अस्पताल गया, फिर एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल गया. वहां डॉक्टर ने युवक की हालत और सांप को देखते ही शीघ्र उसे भागलपुर ले जाने को कहा. भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.