समिति में सफाई के उपकरण ट्रैक्टर-टेलर,ऑटो ट्रीपर के खरीद की स्वीकृति दी गयी. सबसे नयूनतम टेंडर देने वाली दर पर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में क्रय समिति के सदस्य नीलकमल, मो मेराज, पंकज कुमार, रिजवाना खातुन, बिंदु देवी, उद्योग विभाग के राजीव रंजन, निगम के राकेश भारती, महेश प्रसाद साह, मनोज कृष्ण सहाय आदि उपस्थित थे.
Advertisement
हर वार्ड की गलियों में कूड़ा-उठाव के लिए एक-एक ऑटो ट्रीपर: मेयर
भागलपुर . नगर निगम की क्रय समिति की बैठक में सोमवार को शहर की सफाई के लिए जरूरी सामानों की खरीद के लिए डाले गये टेंडर को खोला गया. मौके पर टेंडर डालनेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि के अलावा क्रय समिति के अध्यक्ष मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह सहित क्रय समिति के पार्षद […]
भागलपुर . नगर निगम की क्रय समिति की बैठक में सोमवार को शहर की सफाई के लिए जरूरी सामानों की खरीद के लिए डाले गये टेंडर को खोला गया. मौके पर टेंडर डालनेवाली एजेंसी के प्रतिनिधि के अलावा क्रय समिति के अध्यक्ष मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह सहित क्रय समिति के पार्षद सदस्य उपस्थित हुए.
हर वार्ड में कूड़ा उठाव के लिए एक-एक ऑटो ट्रीपर : क्रय समिति के अध्यक्ष मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि क्रय समिति की बैठक में सफाई के उपकरण पर विशेष जोर दिया गया. उन्होंने बताया कि शहर के गलियों-मोहल्लों में कूड़ा उठाव के लिए ट्रैक्टर नहीं जा पाता था. ठेला से कूड़ा उठाव में काफी समय लग जाता था. इस लिए हर वार्ड में कूड़ा उठाव के लिए एक-एक ऑटो ट्रीपर लगाया जायेेगा. उन्होंने बताया कि ऑटो ट्रीपर हर वार्ड में जल्द ही सफाई के लिए लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement