भागलपुर : तिलकामांझी चौक के पास बाइक की डिक्की तोड़ उससे 10 हजार नकद और अन्य महत्वपूर्ण कागजात उड़ा लेने का मामला सामने आया है. इस्लामनगर प्रधान डाकघर के पास के मो रुस्तम ने तिलकामांझी थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें उसने कहा है कि वह बैंक से पैसे निकाल कर मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे तिलकामांझी चौक जा रहा था.
रास्ते में सड़क किनारे मछली का भाव जानने रूका. वह अपनी बाइक वहां खड़ी कर मछली भाव पूछने चला गया. इस बीच उसकी बाइक की डिक्की तोड़ कर उससे 10 हजार कैश, गन लाइसेंस और स्टेट बैंक का पासबुक उड़ा लिया. रूस्तम जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक की डिक्की टूटी थी. कुछ ही मिनट में यह घटना घटी.