गोपालपुर : आइजी के निर्देश पर इस्माइलपुर पुलिस ने जमीन विवाद सुलझाने के लिए मध्य विद्यालय नारायणपुर डिमाहा के प्रांगण में सोमवार को जनसंवाद का आयोजन किया.
Advertisement
जमीन विवाद सुलझाने को पुलिस ने किया जनसंवाद
गोपालपुर : आइजी के निर्देश पर इस्माइलपुर पुलिस ने जमीन विवाद सुलझाने के लिए मध्य विद्यालय नारायणपुर डिमाहा के प्रांगण में सोमवार को जनसंवाद का आयोजन किया. क्या है मामला : गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा गांव के चौधरी इस्टेट की लगभग सौ बीघा जमीन पर कई दशकों से बटाई पर किसान खेती करते हैं. […]
क्या है मामला : गोपालपुर थाना क्षेत्र के डिमाहा गांव के चौधरी इस्टेट की लगभग सौ बीघा जमीन पर कई दशकों से बटाई पर किसान खेती करते हैं. अब कहा जा रहा है कि जमीन मालिक द्वारा पुश्तैनी बटाईदारों को खेत से बेदखल कर नये बटाईदार लगाने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सीलिंग के समय सरकार द्वारा जमीन लिये जाने के भय से जमीनदार ने हमलोगों से जमीन की रजिस्ट्री के लिए अग्रिम रुपये लेकर कागजात बनाया था. सीलिंग से बचने के बाद अब वर्तमान मूल्य पर जमीन रजिस्ट्री की बात जमीनदार द्वारा कही जा रही है. यह मुद्दा नवगछिया में आइजी के जनसंवाद कार्यक्रम में माले नेताओं ने उठाया था.
जमीनदार परिवार के प्रशांत कुमार चौधरी व राजू चौधरी भी पहुंचे थे. प्रशांत चौधरी ने कहा कि दस लोगों से मैंने रुपये लिये थे. उनमें से आठ को जमीन रजिस्ट्री कर दी गयी है. बचे दो लोगों को भी रजिस्ट्री कर दी जायेगी. दूसरे के बारे में नहीं बता सकता. ग्रामीण कोको यादव, जमादार यादव, जगदीश यादव, करुण यादव, जयकांत यादव, सुधीर यादव, विंदेश्वरी यादव व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने पूर्व में ही रुपया दे दिया है, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री अब तक नहीं हुई है. बैठक में गोपालपुर के थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, जिला पार्षद विपिन मंडल, उपप्रमुख सिकंदर मंडल, सरपंच मुख्तार आलम, पूर्व मुखिया वचनेश्वर मंडल, मुखिया पति सुजीत मंडल, राजीव कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
बातचीत से निबटाएं समस्या
एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें. कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं लें. बातचीत से हल नहीं होने पर कानूनी तरीके से समस्या का हल निकाला जायेगा. पूर्व मुखिया बचनेश्वर मंडल के नेतृत्त्व में ग्रामीणों को मिलजुल कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. सर्किल इंसपेक्टर जगदानंद ठाकुर ने कहा कि फिलहाल किसी तरह का विवाद नहीं है. मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है. इस्माईलपुर के थानाध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी तरह की घटना होने पर सूचना दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement