11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तीन दिन और कंपकपायेगी ठंड

और ठिठुरा भागलपुर. रविवार को अधिकतम 1.6 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भागलपुर : एक सप्ताह से चल रहा ठंड-ठिठुरन का दौर रविवार को भी जारी रहा. लगातार गलन भरी पछुआ हवाओं के कारण बीते 24 घंटे में दिन-रात केे तापमान में और गिरावट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो […]

और ठिठुरा भागलपुर. रविवार को अधिकतम 1.6 और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

भागलपुर : एक सप्ताह से चल रहा ठंड-ठिठुरन का दौर रविवार को भी जारी रहा. लगातार गलन भरी पछुआ हवाओं के कारण बीते 24 घंटे में दिन-रात केे तापमान में और गिरावट आयी है. मौसम विभाग की मानें तो दोपहर बाद हल्का दिन निकलने के बावजूद अगले तीन दिन तक ठंड और सतायेगी. बहुत घने कोहरे के कारण आम जनजीवन और भी अस्त-व्यस्त रहेगा. पछुआ हवाओं के कारण हवाएं गलन और भी बढ़ायेगी.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय स्थित मौसम विभाग के अनुसार साल 2016 का मौसम पिछले साल की तुलना में ज्यादा ठंडा है. साल 2015 में 11 दिसंबर को जहां अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अबकी बार (11 दिसंबर 2016 को) अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार की तुलना में रविवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में
1.6 एवं 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. शनिवार की तुलना में रविवार को हवाओं की स्पीड अधिक रहा. शनिवार के 6.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं बही तो रविवार को 7.8 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम हवा बही. आर्द्रता रविवार को 98 प्रतिशत रहा. वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
रविवार को अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास करते लोग.
तीन दिनों तक रहेगा घना कोहरा
मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार के अनुसार, सोमवार से लेकर बुधवार तक भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान रात का तापमान में गिरावट तो नहीं आयेगा लेकिन दिन के तापमान में सुधार की संभावना है. आर्द्रता और भी बढ़ेगी.
रैन बसेरे को कराया दुरुस्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निर्देश देकर रविवार को शहर के सभी रैन बसेरा को दुरुस्त कराया. स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राकेश भारती, योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, जोनल प्रभारी मनोज चौधरी ने कोतवाली चौक स्थित रैन बसेरा में पुआल, दरी व कंबल की व्यवस्था की. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें