21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाशाली कलाकारों का मंच है महोत्सव

भागलपुर महोत्सव. गीत-संगीत, नाटक, लोक नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम से आगाज सांस्कृतिक नगरी भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को पांच दिनों तक चलनेवाले भागलपुर महोत्सव का आगाज हो गया. वैदिक विधि-विधान और मंगलाचरण से शुरू यह महोत्सव गीत, संगीत और नृत्य से लोगों को मदहोश करेगा. राष्ट्रीयस्तर के जाने-माने कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति इसके […]

भागलपुर महोत्सव. गीत-संगीत, नाटक, लोक नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम से आगाज

सांस्कृतिक नगरी भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में बुधवार को पांच दिनों तक चलनेवाले भागलपुर महोत्सव का आगाज हो गया. वैदिक विधि-विधान और मंगलाचरण से शुरू यह महोत्सव गीत, संगीत और नृत्य से लोगों को मदहोश करेगा. राष्ट्रीयस्तर के जाने-माने कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुति इसके आकर्षण का केंद्र होगा. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने महोत्सव का उद्घाटन किया.
भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर महोत्सव लोगों के एकीकरण का प्रतीक, वहीं दूसरी ओर समाज में गतिशीलता व उत्साह बढ़ाने का काम करता है. भागलपुर अपने आप में पूरे बिहार में अद्वितीय जिला है. यहां की हर विधा चाहे सिल्क के कपड़े की हो, कतरनी चावल व चूड़ा की खुशबू हो, जर्दालू आम का स्वाद हो, चाहे शिक्षा व साहित्य क्षेत्र ही क्यों नहीं हो, यहां पर विद्वान शरतचंद्र, बनफूल, नेपाली व दिनकर ने योगदान किया. अब प्रतिभाशाली कलाकारों का मंच है
भागलपुर महोत्सव. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने सैंडिस कंपाउंड में नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव 2016 का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही.
इससे पहले शाम चार बजे मंच की पूजा वैदिक विधि-विधान से कराया गया. पंडितों ने मंगलाचरण गाया. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, मेयर दीपक भुवानिया, विधायक अजीत शर्मा, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, शिक्षाविद् राजीव कांत मिश्रा, समिति के संरक्षक अधिवक्ता अभयकांत झा, डॉ आरके सिन्हा, युवा समाजसेवी राजेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सरकारी आयोजन में होती है जटिलता, भागलपुर महोत्सव में सरलता : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने विधायक अजीत शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के भागलपुर महोत्सव को राज्य स्तरीय सरकारी दर्जा देने की मांग के जबाव में कहा कि अभाव में शालीनता होती है, वह भागलपुर महोत्सव ने करके दिखाया. यह भावना का आयोजन है, कला का आयोजन है व सरलता का आयोजन है. हमें सरकारी आयोजन से नहीं भागना चाहिए. सरकार के आयोजन में जटिलता होती है.
भागलपुर में करायें नेहा-आयशा के फिल्मों की शूटिंग : डीएम श्री तितरमारे ने विधायक अजीत शर्मा से अपील की है कि वह अगले साल अपनी अभिनेत्री बेटी आयशा व नेहा शर्मा को भागलपुर महोत्सव में शामिल करायें तथा प्रयास करें कि उनकी फिल्म की शूटिंग भागलपुर व आसपास स्थित रमणीय स्थलों पर हो. उन्होंने कहा कि भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में शाहकुंड की पहाड़ी, गंगा नदी का किनारा आदि फिल्म स्पॉट है. उन्हें पूरा सहयोग करने की गारंटी देता हूं.
विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर महोत्सव का 11वां वर्ष है. अभी तक सरकारी दरजा तो नहीं मिल पाया है. प्रशासन से अनुरोध है कि महोत्सव को राज्य का दरजा मिले. यह महोत्सव हर वर्ग के लोगों से जुड़ा है. नोटबंदी के कठिन समय में भी जनता के सहयोग से यह महोत्सव हो सका. उन्होंने कहा कि अपनी अभिनेत्री पुत्री नेहा व आयशा की फिल्म की शूटिंग चल रही है. अगले वर्ष यदि कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम नहीं रहा, तो उन्हें जरूर शामिल कराऊंगा.
डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर की पहचान गंगा से है, सिल्क, कतरनी, जर्दालू आम से है, तो भागलपुर की पहचान भागलपुर महोत्सव से भी है. मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि इस महोत्सव को देख कर लग रहा है कि एक परिपाटी विकसित हो रही है, जिसे यहां के लोग मेन्टेन करते दिख रहे हैं. सैंडिस कंपाउंड महोत्सव के लिए उपयुक्त स्थान है. यहां पर हर तरह की मदद की जायेगी. युवा समाजसेवी राजेश वर्मा ने उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन किया. सलाहकार रमण कर्ण ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमें यहां के वैसे कलाकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी रामेश्वर झा द्विजेंद्र, गोपाल सिंह नेपाली, शरतचंद्र, बनफूल, डाॅ बेचन को याद करना चाहिए, जिन्होंने भागलपुर के लोगों ही नहीं व्यापक स्तर पर लोगों को प्रगति की राह दिखायी. मौके पर अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, नरेश साह, सरदार हरविंदर सिंह, राकेश रंजन केसरी,आनंद श्रीवास्तव, आरके शर्मा, मनोज सिंह, संतोष कुमार, मो जियाउर रहमान, यशपाल पांडेय आदि उपस्थित थे.
भागलपुर महोत्सव का दीप जला कर उद्घाटन करते विधायक, मेयर, आयुक्त, डीएम, एसएसपी व अन्य.
नृत्य प्रस्तुत करते शारण्या ग्रुप के कलाकार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें