भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्त की दलाली का मामला रविवार को फिर सामने आया. ब्लड बैंक में साढ़े तीन बजे तब अफरा-तफरी मच गयी, जब संजय यादव नाम के एक व्यक्ति ने ब्लड बैंक के कर्मचारी सरवर जमा पर तीन हजार रुपये लेकर रक्त बेचने का आरोप लगाया.
इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की होने लगी, हालांकि कर्मचारियों ने संजय को पकड़ कर इमरजेंसी के पास स्थित बरारी थाने के जवानों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद अस्पताल में मौजूद बरारी थाना के जवान ने दोनों का नाम-पता नोट किया और हिदायत दे कर छोड़ दिया. ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा ने बताया कि कुछ लोग शराब पी कर आ गये थे और बदसलूकी कर रहा था. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से की गयी है. यहां से किसी कर्मचारी ने पैसे लेकर रक्त नहीं दिया, इसकी जांच मैंने मरीज व उसके परिजनों से भी कर ली है.