विद्यालय में हंगामा करते ग्रामीण.
Advertisement
स्कूल की कुव्यवस्था से नाराज लोगों का हंगामा
विद्यालय में हंगामा करते ग्रामीण. शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत हरनथ पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय समस्तीपुर में कुव्यवस्था से नाराज मुखिया व उनके समर्थकों ने हंगामा किया. स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था व ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया हसीन अख्तर ने सोमवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. मुखिया के निरीक्षण में स्कूल खुलने के एक […]
शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत हरनथ पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय समस्तीपुर में कुव्यवस्था से नाराज मुखिया व उनके समर्थकों ने हंगामा किया. स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था व ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया हसीन अख्तर ने सोमवार को विद्यालय का निरीक्षण किया. मुखिया के निरीक्षण में स्कूल खुलने के एक घंटा बाद तक स्कूल में मात्र दो शिक्षक उपस्थित थे. प्रभारी ने तीनों गायब शिक्षक के बारे में आवेदन के माध्यम से छुट्टी पर रहने की जानकारी दी गयी.
मुखिया ने तीनों शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन की कॉपी मांगी, तो प्रभारी ने टाल-मटोल का रवैया अपनाया. इस टाल-मटोल से मुखिया भड़क गये और प्रभारी को विद्यालय में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था कायम करने की नसीहत दी. निरीक्षण की सूचना पाकर स्थानीय दो शिक्षिका विद्यालय पहुंची और जांच पर सवालिया निशान खड़ा किया. पुन: मुखिया व शिक्षिका के बीच विवाद गहरा गया और विद्यालय में घंटों हंगामा जारी रहा. निरीक्षण से नाराज शिक्षिका थाना पहुंची और मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने दोनों पक्ष को फटकार लगा कर मामला को शांत किया. शिक्षिका ने मुखिया की जांच रिपोर्ट को गलत बताया और कहा कि जांच के नाम पर परेशान किया जाता है. मुखिया ने बताया कि गायब शिक्षिका की लिखित सूचना डीएम को भेजी जायेगी. प्रभारी प्रधानाध्यापक मो असलम ने बताया कि निरीक्षण के समय दो शिक्षक मौजूद थे, फिर आपस में विवाद हो गया. बीइओ उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखिया से जांच रिपोर्ट लिखित में मांगी गयी है. स्कूल का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement