13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई खुश तो कोई मायूस होकर लौटा घर

राहत. शहर के एटीएम से पहली बार निकले पांच सौ के नये नोट, लोगों में सल्फी की होड़ भागलपुर : पांच सौ रुपये के नये नोट को लेने के लिए बुधवार को सुबह से ही एसबीआइ के एटीएम में लोग खड़े थे, लेकिन कई घंटे खड़े रहने के बाद भी एटीएम से पांच सौ का […]

राहत. शहर के एटीएम से पहली बार निकले पांच सौ के नये नोट, लोगों में सल्फी की होड़

भागलपुर : पांच सौ रुपये के नये नोट को लेने के लिए बुधवार को सुबह से ही एसबीआइ के एटीएम में लोग खड़े थे, लेकिन कई घंटे खड़े रहने के बाद भी एटीएम से पांच सौ का नोट नहीं निकला. एटीएम से सिर्फ दो हजार और सौ के नोट निकल रहे थे. स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सहित इस बैंक के सभी 20 ब्रांच के अलावा अन्य पांच बैंकों को भी पांच सौ के नये नोट मिले. इतना ही नहीं मुख्य ब्रांच के ई कार्नर और ई लॉबी सहित शाखा के नीचे के एटीएम में पांच सौ के नकदी मिला. पांच सौ के नोट लेने के लिए तीनों जगहों पर भारी भीड़ थी जो देर शाम तक लगी रही. कई एटीएम में पांच सौ का नया नोट नहीं मिलने को लेकर लोग मायूस हो गये. जिसके हाथ में पांच सौ रुपये का नया नोट हाथ लगा वह खुश हो अपने घर लौट और जिनके हाथ नोट नहीं लगा वह बैंक को कोसते अपने घर चले गये.
सोमवार से एसबीआइ के सभी एटीएम में मिलने लगेंगे पांच सौ के नोट : बुधवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा सहित बैंक के 20 ब्रांच के अलावा यूनियन बैंक, सिडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक सहित दो अन्य बैंकों में पांच सौ के नोट बांटे गये. आरबीआइ ने मात्र एक करोड़ रुपये के पांच सौ के नोट दिये थे, लेकिन शाम होते-होते सारे नोट ग्राहकों को बैंक और ई कार्नर, ई लॉबी और मुख्य शाखा के एक एटीएम से दी गयी. स्टेट बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से स्टेट बैंक के सभी ब्रांच और एटीएम में सामान्य रूप से पांच सौ के नये नोट मिलने लगेंगे.
आज से यूको बैंक में पांच सौ के नोट मिलने की संभावना, एटीएम में नहीं : यूको बैंक में पांच सौ के नये नोट गुरुवार से मिलने की पूरी संभावना है. पांच सौ के नोट यूको बैंक को मिला है. वहीं यह नोट अभी सिर्फ बैंक में ही मिलेंगे, एटीएम में अभी यह नोट नहीं मिलेगा. आने वाले दो से तीन दिनों में एटीएम से मिलने की संभावना है. मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर एटीएम वाहन लगाया गया था, जिससे दो हजार और सौ के नोेट निकाले गये.
एसबीआइ की मुख्य शाखा के इ-कार्नर, इ-लॉबी और एक एटीएम से मिले पांच सौ के नये नोट
सोमवार से एसबीआइ एटीएम में पांच सौ नोट मिलने लगेंगे
एक करोड़ पांच सौ के नये नोट एक ही दिन में खत्म
40 लाख एटीएम व ई कार्नर और साठ लाख मुख्य शाखा की ओर से 20 ब्रांच को मिले
एसबीआइ के एटीएम में पांच सौ के नोट मिलने की आस में खड़े थे, लेकिन नहीं मिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें