नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र की गीता देवी की गला दबाकर हत्या ससुरालवालों ने कर दी. इस बाबत मृतका की मां सुबली देवी ने रंगरा सहायक थाना में उसके पति जितेंद्र यादव, सास प्रेमलता देवी, ननद शबनम कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुबली देवी ने कहा 19 नवंबर की सुबह सात बजे मुझे फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी को मारकर मायागंज अस्पताल लेकर चला गया है
हमलोग मायागंज अस्पताल पहुचे तो वहां बेटी की लाश थी. वहां उसकी ससुराल का कोई भी मौजूद नहीं था. मेरी बेटी के गले और हाथ-पैर में काला निशान थे. मेरी बेटी को गला दबाकर मारा गया है. मेरी बेटी की शादी 28 अप्रैल को भवानीपुर निवासी परमानंद यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव के साथ हुई थी.