भागलपुर : जिले के सभी 17 कोल्ड चेन प्वाइंट पर रखे वैक्सीन की निगरानी मंगलवार से स्मार्टफोन से की जायेगी. अब जिले में कहीं भी बैठे-बैठे स्मार्टफोन में इंस्टाल एक छोटे से एप्प के जरिये आसानी से जाना जा सकेगा कि कोल्ड चेन प्वाइंट पर कितने वैक्सीन है और कितनी मात्रा में है. यूएनडीपी द्वारा होटल अशोका ग्रांड में आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि प्रशिक्षुओं को दिये गये स्मार्टफोन के जरिये कैसे वे इ-विन एप्प का संचालन करें.
रिपोर्टिंग से लेकर वैक्सीनवाइज स्टॉक कैसे वे जाने आदि की जानकारी जरिये कार्यशाला प्रशिक्षुओं को दी गयी. कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने किया. यूएनडीपी के प्रशिक्षकों ने स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने व वैक्सीन के रखरखाव पर प्रकाश डाला. कार्यशाला के तहत जिले के मायागंज हॉस्पिटल व सभी 16 प्रखंड पर स्थापित कोल्ड चेन प्वाइंट के सभी 34 कोल्ड चेन हैंडलर को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पीओ यूएनडीपी प्रियांक सिंह, वीसीसीएम संदीप सिंह, एससीओआइटी आनंद कश्यप आदि मौजूद रहे.