भागलपुर : इसे सरकार के प्रति देश की आम जनता का जज्बा ही कहेंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद जहां लोग 500 और 1000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अफरा-तफरी मचाये हुए हैं, वहीं भागलपुर में एक 85 साल के बुजुर्ग ने नोटों की किल्लत देख बैंक में सौ-सौ रुपये की गड्डी जमा करा आये. यह मिसाल भागलपुर के एक कपड़ा कारोबारी ने पेश की है.
बैंक में लोगों की जमा भीड़ को राहत पहुंचाने के लिए 85 साल के जगत सिंह जैन अस्सी हजार रुपये के सौ-सौ के नोट जमा करने भागलपुर स्टेशन के पास पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंचे. उन्होंने अपने साथ 80 हजार रुपये मूल्य के सौ-सौ रुपये के नोट ले रखी थी. बैंक पहुंचकर उन्होंने मैनजर से कहा कि इसे मेरे खाते में जमा कर दीजिए. इससे कम से कम से 40 लोगों को दो-दो हजार रुपये मिल जायेंगे. बैंक मैनेजर ने बुजुर्ग के इस जज्बे को देखकर आभार व्यक्त किया.
बताते चलें कि जगत सिंह जैन स्टेशन चौक के पास बाटा गली में नवकर टैक्सटाइल की दुकान के मालिक हैं. बुजुर्ग की इस पहल को देखकर बैंक कर्मचारी और वहां मौजूद लोग भौंचक रह गये. बैंक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने उन्हें अपने केबिन में बुलाकर बैठाकर चाय-पानी से स्वागत किया.
Advertisement
मिसाल : नोटों की किल्लत देख बुजुर्ग ने बैंक में जमा कराये सौ-सौ की गड्डी
भागलपुर : इसे सरकार के प्रति देश की आम जनता का जज्बा ही कहेंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद जहां लोग 500 और 1000 रुपये के नोट को बदलने के लिए अफरा-तफरी मचाये हुए हैं, वहीं भागलपुर में एक 85 साल के बुजुर्ग ने नोटों की किल्लत देख बैंक में सौ-सौ रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement