गोपालपुर : मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लतरा के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में कार्यरत रसोइया व सहायक की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है.
Advertisement
रसोइया को सेवामुक्त करने का आदेश
गोपालपुर : मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति कुमार ने गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लतरा के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में कार्यरत रसोइया व सहायक की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है. 23 जून 2015 को मध्य विद्यालय लतरा में मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था. […]
23 जून 2015 को मध्य विद्यालय लतरा में मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था. इस के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर मामले की जांच करायी गयी. इसमें विद्यालय में कार्यरत रसोईया की लापरवाही साबित हुई. रसोइया सह सहायक विमला देवी,अनीता देवी, मुनकिया देवी , गुलाब चंद्र यादव,
सुया देवी व विदेशी यादव की सेवा जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के अनुमोदन के बाद समाप्त कर अविलंब नये रसोईया सह सहायक का चयन करने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर रसोइया सह सहायकों ने बताया कि हमलोगों को जो सोयाबीन विद्यालन प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाया गया था, उसी से सब्जी बनायी थी. हमलोगों को बिना कसूर ही काम से हटाया जा रहा है. शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को भी हमलोगों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement