भागलपुर. भागलपुर प्रमंडल के दो जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं व सुविधाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में माैजूद भागलपुर प्रमंडल के 10 चिह्नित एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) में बीएसयू (ब्लड स्टोरेज यूनिट) जल्द से जल्द खोलने का निर्देश दिया. बीएसयू भागलपुर जिले के भागलपुर सदर अस्पताल, नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज, नाथनगर, पीरपैंती अस्पताल व बांका जिले के सदर अस्पताल बांका, अमरपुर, बौंसी, कटोरिया में खोला जाना है.
दाेनों सिविल सर्जन काे क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर प्रमंडल डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ अभियान के तहत हर माह के नौ व 21 तारीख को द्वितीय व तृतीय प्रसवोपरांत सभी आवश्यक जांच हो. बैठक में भागलपुर के सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, आरपीएम भागलपुर प्रमंडल अरुण प्रकाश, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद भागलपुर के सभी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे.